Saturday, 7 December 2024

दरोगाओं की पाठशाला लगाकर कानून के पढाये पाठ

जेवर । एसीपी महिला सुरक्षा इकाई ग्रेटर नोएडा जेवर कोतवाली पहुंची जहां उन्होंने महिला व पुरूष दरोगाओं की पाठशाला लागकर…

दरोगाओं की पाठशाला लगाकर कानून के पढाये पाठ

जेवर । एसीपी महिला सुरक्षा इकाई ग्रेटर नोएडा जेवर कोतवाली पहुंची जहां उन्होंने महिला व पुरूष दरोगाओं की पाठशाला लागकर महिला व नाबालिग बच्चों के होने वाले शोषण को रोकने के लिये सख्त निर्देश दिये।

एसीपी महिला सुरक्षा इकाई ग्रेटर नोएडा रजनी जेवर कोतवाली में तैनात दरोगा को निर्देश कदये की महिला व नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये और बाल अपराधियों के साथ सावधानी बरतने के पाठशाला में दरोगाओं को गुर सिखाये गये।

इस मौके पर एसएसआई अभयेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, सोनु बाबू, स्वेता सिंह, वंदना सिंह, शरद यादव, अमित राठौर, भुपेन्द्र यादव, अनिरूद्ध यादव, छविराम सिंह, राजवीर सिंह समेत आदि दरोगा मौजूद थे।

Related Post