Monday, 7 October 2024

Medical Device Park In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 350 एकड़ जमीन पर बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क

ग्रेटर नोएडा। अभी तक भारत (India) में अधिकतर मेडिकल उपकरण (Medical Equipment) दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं। अब…

Medical Device Park In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 350 एकड़ जमीन पर बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क

ग्रेटर नोएडा। अभी तक भारत (India) में अधिकतर मेडिकल उपकरण (Medical Equipment) दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं। अब निकट भविष्य में मेडिकल इंडस्ट्री (Medical Industry) में काम आने वाले तमाम उपकरण जैसे सीटी स्कैन (CT Scan), MRI, वेंटिलेटर (Ventilator) समेत तमाम उपकरण भारत में ही बनेंगे। इन उपकरणों को बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) बनाने की योजना है. इस योजना के उत्तर प्रदेश वाले हिस्से पर काम शुरू हो गया है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (Yamuna Authority Area) में 350 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा।

यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह (Dr. Arun Veer Singh) ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) प्रथम चरण में 200 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। दूसरे चरण में 150 एकड़ का विस्तार किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने इस पार्क को स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।

इस पार्क (Medical Device Park In Greater Noida) की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report) यानी डीपीआर (DPR) को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। यह पार्क बन जाने के बाद भारत के अस्पतालों को विदेशी आयातित उपकरणों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मेडिकल फील्ड में काम आने वाले सभी उपकरण भारत (India) में ही निर्मित होंगे। योजना तो यहां तक है कि भारत की मांग पूरी होने के बाद मेडिकल उपकरण निर्यात भी किए जा सकेंगे। विशेषज्ञों का मत है कि भारत में मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी परियोजना की स्थापना से यहां के मेडिकल उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।

Related Post1