Wednesday, 18 September 2024

NGO:बस्ती के बच्चों के लिए चलाया स्टडी सेंटर- रिश्ता

बचपन की प्यारी मुस्कान में ही भारत (India)का भविष्य छुपा है। इनके नन्हें सपनों को सम्बल देने के उद्देश्य से…

NGO:बस्ती के बच्चों के लिए चलाया स्टडी सेंटर- रिश्ता

बचपन की प्यारी मुस्कान में ही भारत (India)का भविष्य छुपा है। इनके नन्हें सपनों को सम्बल देने के उद्देश्य से विक्रमादित्य फॉउंडेशन ने कासना बस्ती के इन बच्चों के लिए स्टडी सेंटर “रिश्ता“ रोडसाइड इनफोरमल स्टडी हाउस फ़ॉर ट्रैंनिंग एण्ड अवेयरनेस ” चलाने का निर्णय लिया एवं इनके विकास की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए संस्था द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया, जिसमें डॉ निधि श्रीवास्तव, काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक बच्चों को गुड टच, बैड टच व अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया।

विक्रमादित्य फॉउंडेशन (Vikramaditya Foundation)से डॉ. संध्या तरार(Dr Sandhya Tarar) ने बताया कि बस्ती के बच्चों की शिक्षा की स्थायी व्यवस्था के लिए “रिश्ता : “रोडसाइड इनफोरमल स्टडी हॉउस फ़ॉर ट्रैंनिंग एण्ड अवेयरनेस ” चलाया गया है, जिससे बच्चों का समुचित विकास हो सके।मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा एवं भगवत प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत पुस्तकों व पढ़ाई के लिए आवश्यक अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पंकज, शैंकी भाटी, पूजा, श्रुति भाटी, किरण अरोरा,शशि द्विवेदी,खुशबू, राशि,दिव्यांशी व अन्य वालंटियर उपस्थित रहे।

Related Post1