Noida News : आयकर विभाग के कानूनों में सुधार करे वित्त मंत्री : कुच्छल

WhatsApp Image 2022 08 09 at 3.21.46 PM 1 e1660114031919
Noida News: Harassment of traders in the name of GST survey is not tolerated, traders will meet GST commissioner today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:06 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन रामअवतार सिंह ने केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से व्यापारियों की कठिनाईयों सहित आयकर विभाग की  धाराओं में सुधार करने की मांग की है।

Noida News :

मीडिया को जारी बयान में  व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मांग की गई है कि आयकर की धारा 87 ए की छूट 5,00,000/- रूपये आमदनी वाले  करदाताओं को दी जाती है,  यह छूट सभी करदाताओं को दी जाये। साथ ही शेयर तथा म्यूचुवल फण्ड को एक साल बाद बेचे जाने पर होने वाले प्राफिट पर 10 प्रतिशत कर को हटा दिया जाना चाहिए। अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन राम अवतार सिंह ने कहा, धारा 80- सी के तहत मिलने वाली छूट 1,50,000 रूपये लगभग पिछले 15-20 वर्षों से चली आ रही है, इसे बढ़ाकर 3,00,000/- रूपये की जाये और शेयर से प्राप्त होने वाले डिविडेंड पर से टैक्स हटाया जाये। मेडिकल बीमा प्रीमियम पर मिलने वाली छूट 25,000/- रूपये से बढ़ाकर 50,000/- रूपये की जाये। मेडिकल बीमा न लेने वाले आयकरदाताओं को बीमारी की दशा में बीमारी पर खर्च किये गये दवा व आपरेशन हेतु एक लाख रूपये तक की छूट दी जाये। आयकरदाताओं को कनाडा, अमेरिका व अन्य देशों की तरह स्वास्थ एवं शिक्षा की|  उन्होंने कहा  है कि आयकर एवं केन्द्र सरकार के अन्य किसी भी विभाग में पैनाल्टी और ब्याज को राजस्व का हथियार न बनाया जाये पेनाल्टी ब्याज मामूली निर्धारित किया जाये और आयकर, टीडीएस एवं अन्य विभागों के कानूनों में व्यापारी को सजा देने का कानून समाप्त किया जाये केवल जुर्माना लगाया जाये।
अगली खबर पढ़ें

सभी को करना चाहिए यातायात नियमों का पालन: संजय जैन

Sanjay jain 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:47 PM
bookmark
नोएडा। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में सहयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस और व्यापार मंडल के अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटना में जाने वालों के लिए प्रीति अपनी संवेदनाएं एवं शिकायत भी गुप्त की गई। नोएडा सर्किट रूम के कार्यालय के पास स्थित सेक्टर 14 गेट पर दिल्ली की सीमा से सटे स्थान पर यह कार्यक्रम हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग मंडल ने सुनील गुप्ता एनसीआर अध्यक्ष एवं पद, संजय जैन अध्यक्ष, सुधीर पोरवाल, मनोज गुप्ता, अमित गुप्ता, अमित गुप्ता अग्रवाल, विक्रम सेठी गोविंद अग्रवाल, तनवीर चौधरी, कुमुद जोशी भटनागर, जिसमें सभी अधिकारी शामिल हैं, वहां पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त करते हैं। इस मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद थे। इस स्पॉट पर सुनील गुप्ता ने कहा कि नोएडा रोड पुलिस द्वारा नोएडा रोड को छोड़कर एवमं साउथ मेकिंग मे जॉब्स पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास तभी सार्थक होंगे जब इसमें समाज के प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका होगी l उन्होंने कहा कि जिस कारण आज नोएडा की व्यवस्था दिल्ली से कई मामले बेहतर हुए हैं, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की टक्कर को बधाई दी जा सकती है। इस अवसर पर नोएडा के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि ट्रैफिक जैम पर बारिश हो धूप हो या अन्य सभी डॉट कर सकते हैं काम करते हैं ऐसी स्थिति में यातायात का पालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर व्यवसायिक नेताओं ने शपथ ली कि वे मिलने की दृष्टि रखते हैं पालन करेंगे जहां भी संभव होगा वहां लोगों को जागरूक करने में सहयोग करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध एक रुपये, टोकन दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

Dairy
Mother Dairy's full cream milk costlier by Re 1, token milk by Rs 2 per liter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 11:13 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। मदर डेयरी ने कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसने यह वृद्धि की है। दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है।

New Delhi News :

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपये प्रति लीटर होगी। अभी यह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी, क्योंकि इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति पहले ही काफी अधिक है।

Mainpuri by-election: अखिलेश ने मंच पर शिवपाल के पैर छुए, बोले-चाचा, भतीजे में कभी दूरियां नहीं रहीं

मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया। प्रवक्ता ने कहा कि इस साल डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है। कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता चारे की बढ़ती लागत और अनिश्चित मानसून के कारण प्रभावित हुई है। इसके अलावा प्रसंस्कृत दूध की मांग काफी बढ़ गई है। त्योहारी मौसम के बाद भी मांग-आपूर्ति में अंतर के कारण कच्चे दूध की कीमतों में मजबूती आई है।