Corona Case Noida नोएडा में बढ़ रही कोरोना पीड़ित बच्चों की संख्या, 107 नए केस मिले

Covid 19
COVID-19 Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:47 AM
bookmark

Corona Case : उत्तर प्रदेश के गौतमब़ुद्ध नगर, नोएडा (Noida) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस मैट्रो सिटी में कोरोना बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस अवधि के दौरान 107 कोरोना के नए केस मिले हैं। इनमें 33 स्कूली छात्र हैं। स्कूल कालेजों से मिल रहे कोरोना के केसों ने जहां अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर स्कूल संचालक भी परेशानी में आ गए हैं।

Corona Case/ Noida News

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 32 है। आपको बता दें कि सोमवार को जिले में 65 नये मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें स्‍कूल के 19 छात्र शामिल थे। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड -19 के 99154 मामलों का पता चला है।

आपको बता दें कि यूपी के नोएडा समेत कई प्रमुख शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद यूपी सरकार ने नोएडा, गाजियाबाद और लखनउ समेत कई प्रमुख शहरों में लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

जारी हुई एडवाइजरी कोरोना के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्‍थ्य विभाग ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, किसी भी बच्चे को खांसी, जुकाम, बुखार या फिर डायरिया जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत सूचित किया जाए जिससे उनका कोरोना का टेस्ट कर जल्द से जल्द इलाज किया जाए। साथ ही मेडिक ऑफिसर ने हेल्पलाइन नंबर 1800492211 के साथ ही इमेल cmogbnr@gmail.com और ncmogbnr@gmail.com जारी किया है। दिल्‍ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई स्‍कूलों में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। जिन स्‍कूलों में कोरोना मामले आ रहे हैं, उन्‍हें बंद किया जा रहा है और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं।

अगली खबर पढ़ें

Dadri News : दादरी में हुआ पहले आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन

P 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:06 PM
bookmark
Dadri: दादरी । दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने फीता काटकर किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग को उचित स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की बयार बह रही है  तथा आम जनमानस तक हर तरह की सुविधा पहुंच रही है। उन्होंने यहां के अधिकारियों से अपील की कि वह सबको स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाएं मुहैया कराएं। गौतमबुद्धनगर में यह स्वास्थ्य मेला 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा। स्वास्थ्य मेले के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ चलायी जा रही सभी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी जाएगी। इस मौके पर मेले के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिरीश जैन ने बताया गौतमबुद्ध नगर की समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 से 23 अप्रैल के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है। दादरी में मेले में स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। इसी के साथ स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रीहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (साचीज) के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक आम नागरिकों को दी गयी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहले आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले के आयोजन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी को सजाया गया था। स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सुबह से ही मुस्तैद था। समय के साथ लोगों का भी सीएचसी परिसर में पहुंचना शुरू हो गया। परिसर में प्रवेश के साथ ही पंजीकरण काउंटर बनाया गया था। मेले में मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ - शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ओर से स्टाल लगायी गयीं।   आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर पर 21 अप्रैल, दनकौर पर 22 अप्रैल तथा बिसरख पर 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

IMG 20220419 WA0059
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:48 AM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के47वे स्थापना दिवस के समापन पर दिवस पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा  प्रवीण मिश्रा ने कहा कि नोएडा के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों की उन्होंने सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा  कि हार वाले खिलाड़ी को कभी भी हार मान कर चुप नहीं बैठना चाहिए उन्हें आगे प्रैक्टिस करना चाहिए, ताकि वे भी प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सफल खेल प्रतियोगिता अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुई।  इस अवसर पर  एनईए के महासचिव कपिल शर्मा ने कहा कि नोएडा के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं से जहां प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों को खेल भावना के चलते खेलो  में आगे बढऩे का मौका मिलता है। वहीं आपसी सद्भाव बढ़ाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर एन ईए अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह ने कहा कि नोएडा स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देते और तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण का धन्यवाद करते है।