Noida Accident: नोएडा। दोना पत्तल बनाने वाली कंपनी में मशीन की चपेट में आकर घायल हुए श्रमिक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida Accident
चोटपुर कॉलोनी निवासी नितिन राठौर पुत्र प्रभु दयाल सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करता था। इस कंपनी में प्रेशर मशीन से डोना पत्तल बनाने का काम किया जाता है। बुधवार को वह मशीन पर काम कर रहा था। काम करते समय वह प्रेशर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान नितिन राठौर की मौत हो गई।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। परिजन अगर तहरीर देते हैं तो विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।