Noida News : नोवरा टीम ने किया प्राथमिक विद्यालय का दौरा

Government school 1
Noida News : Nowra team visited the primary school
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
Noida News :  नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने रोहिलपुर सेक्टर-132 स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और विद्यालय की समस्याओं को जाना। इस दौरान पता चला की विद्यालय में कम से कम दो कमरों की आवश्यकता है। इसके अलावा कमरे नीचे पडऩे से बारिश के दौरान पानी भर जाता है जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है। इसके अलावा विद्यालय के कमरों में कई जगह या तो शीशे टूटे हैं या फिर खिड़की बंद नहीं होती जिससे सर्दियों में बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Noida News :

संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि बच्चों के शौचालय को भी ठीक करवाने की आवश्यकता है जो सही से काम नहीं कर रहे हैं या एक या अधिक सीट टूटी हुई हैं। विद्यालय में बच्चों के खेलने के झूले भी टूटे हुए हैं, जिनकी शिकायत कई बार प्राधिकरण से की जा चुकी है। संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि इन सब कमियों के बावजूद विद्यालय में शिक्षिकाएं मन लगाकर पढाई करवा रही हैं। रंजन तोमर ने कहा कि इन समस्याओं को सम्बंधित अधिकारीयों तक पहले भी पहुँचाया गया है लेकिन पूर्ण समाधान एक बार भी नहीं मिला। इस दौरान संस्था के महासचिव पुनीत राणा और नितीश चौहान उपस्थित थे।  
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida news : मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली , सोसाइटी के फ्लैट में की थी करोड़ों की चोरी

WhatsApp Image 2022 12 15 at 11.23.43 AM
Greater Noida news: Three miscreants were shot in the encounter, crores were stolen in the society flat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:39 PM
bookmark
Greater Noida news :   ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वेली सोसाइटी में एक मीडिया हाउस के चीफ फाइनेंस ऑफिसर के घर में करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार अंतरराज्यीय शातिर चोरों को थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार, एसयूवी कार, सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी बरामद हुई है।

Greater Noida news :

एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि गत 25 नवंबर को आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में चोरी की घटना हुई थी। इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें काम कर रही थी। विवेचना के दौरान राहुल, राजीव, बंटी और राजन के नाम प्रकाश में आए थे। थाना प्रभारी अनिल राजपूत को सूचना मिली कि आम्रपाली लेजर वैली में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एसीई सिटी के पास एक एसयूवी कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक बदमाश भाग गया। मुठभेड़ में राजन पुत्र रामप्यारे, राजीव तोमर पुत्र राजेंद्र तोमर, बंटी पुत्र अशोक कुमार को गोली लगी है। भागे  बदमाश राहुल चौहान पुत्र ओमपाल सिंह को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लेजर वैली सोसायटी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रैकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर में रखी तिजोरी का लॉक न खुलने पर वह उसे अपनी स्विफ्ट गाड़ी में लादकर ले गए थे। दिल्ली में उन्होंने तिजोरी का लॉक गैस कटर से काटकर उसमें रखी नगदी व आभूषण निकालकर बेच दिये थे। इनके पास से तमंचे कारतूस, चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात व 57 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी अंतरराज्यीय चोर हैं। चारों आरोपी अधिकतर पॉश सोसाइटियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष के प्रसंगों का वर्णन

20221214 180117 scaled 1
Noida News : Description of the incidents of Sudama character and Parikshit Moksha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:12 AM
bookmark
Noida news :  सेक्टर-93 स्थित श्रमिक कुंज प्रथम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास विनोद कृष्ण महाराज ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया।

Noida news :

सुदामा जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते। गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार-बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश हैं उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते। उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं। अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है। इसी के साथ कथा का विराम हो गया। आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 15 दिसंबर दिन गुरुवार को सुबह 9 बजे से हवन यज्ञ होगा और 12 बजे से भण्डारे का आयोजन होगा । इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, मुख्य यजमान श्यामानंद मिश्रा, पंडित महादेव शर्मा, पंडित महेश पाठक शास्त्री, रवि राघव, सुशील पाल, गोरेलाल, राजेश ध्यानी, महेंद्र कौशिक, बालेंद्र सिंह, संटू मिश्रा सहित तमाम भगवत्प्रेमी भक्तजन मौजूद रहे।