Noida : नोएडा। थाना सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के अंदर तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। मंदिर के अंदर खून के निशान भी मिले हैं जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वह मंदिर पर एकत्र होकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है। फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मंदिर में तोडफ़ोड़ की खबर आग की तरह फैली और आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पर पहुंचने लगे।
ग्राम बहलोलपुर के रहने वाले जयवीर प्रधान पुत्र धर्मपाल सिंह आदि ने थाना सेक्टर-63 में इस संबंध में तहरीर दी है। उनका आरोप है कि मंदिर के आसपास लगने वाली मीट की दुकानों को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। जिसके तहत कुछ मीट की दुकानें हटाई गई थी। जिसके चलते कुछ लोगों ने ट्रांसपोर्टनगर के पास बने गांव बहलोलपुर के मंदिर में लगी सभी मूर्तियां खंडित कर दीं। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ,उनका कहना था कि जिस शख्स ने मूर्तियों को खंडित किया है उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वही गांव वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंदिर पर बैठे हुए हैं।