Noida Farmers Protest:अनशन नहीं तोडूंगा: सुखबीर खलीफा
Sonia Khanna
नोएडा । भारतीय किसान परिषद (Indian Council of Farmers) के तत्वाधान में प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का आंदोलन आज 120वें दिन भी जारी रहा। पिछले 20 तारीख से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सुखबीर खलीफा की हालत बहुत खराब हो गई जिसके कारण प्रशासन ने उनको स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल पहुंचकर किन्नरों ने सुखबीर खलीफा का हौसला बढ़ाया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी अगर कहीं भी जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए तैयार हैं।
सुखबीर खलीफा के अस्पताल में जाने के बाद छह अन्य किसानों ने धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू किया। धरना स्थल पर रेबेल फाउंडेशन के संस्थापक रेबेल सदानंद आए और उन्होंने धरनारत किसानों की हौसला अफजाई की। उसके तत्पश्चात सैकड़ों किसान ने अस्पताल में भर्ती खलीफा को देखने गए। उधर प्राधिकरण की तरफ से मीटिंग का प्रस्ताव किसानों के मध्य आया। जहां पर लगभग 2 घंटे किसानों की वार्ता चली। काफी मुद्दों पर वार्ता का दौर चला लेकिन खलीफा ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दे दिया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। किसी भी प्रकार से अपना अनशन नहीं तोडूंगा।
उन्होंने कहाकि पुलिस ने जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उन्हें न तो उचित इलाज मिल पा रहा है न ही समय पर डाक्टर आ पा रहे हैं।