Site icon चेतना मंच

Noida:प्राधिकरण के विरूद्ध जारी है आंदोलन

नोएडा प्राधिकरण के विरूद्ध चल रहा किसानों का आंदोलन आज 93वें दिन भी जारी रहा। आज सुबह से ही धरनारत किसान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आए। किसानों का नारा है कि ‘याचना नहीं अब रण होगा- मांगें नहीं मानी तो प्राधिकरण ही उनका घर होगा।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी सभी 6 मांगें मान नहीं ली जाती है। उन्होंने साफ घोषणा कर दी है कि यदि कल (शुक्रवार) तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है तो प्राधिकरण कार्यालय पर संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर देंगे। किसी को भी प्राधिकरण के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

इस दौरान बीती रात भी बड़ी संख्या में किसान प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर डेरा डाले रहे। महिलाओं ने अपने चूल्हे-चौके वहीं लगाकर खाना बनाया और सबको खिलाया। किसानों के इस आंदोलन को चौतरफा जनसमर्थन मिल रहा है। जो अधिकारी इस आंदोलन को चंद लोगों का आंदोलन बता रहे थे वे सब अब घिरते हुए नजर आ रहे हैं। प्राधिकरण के अफसर आंदोलन के मुद्दों को शासन की तरफ खिसका रहे हैं। शासन स्तर से लगातार हिदायतें आ रही हैं कि इस आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए। सत्तारूढ दल के नेता भी आंदोलनरत के बढ़ते प्रभाव से दु:खी नजर आ रहे हैं।

आज के धरने में सुखबीर खलीफा के साथ ही साथ अशोक चौहान, सतपाल यादव, विरेन्द्र, रामपत शर्मा, भरत सिंह एवं सुंदर भाटी समेत अनेक किसान मौजूद थे।

Exit mobile version