Noida News: चेतना मंच आज सुबह से जनपद गौतमबुद्ध नगर में नगर पालिका दादरी एवं चार नगर पंचायत के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ। सुबह मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.94 प्रतिशत रहा। जिलाधिकारी मनीष वर्मा तथा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह पुलिस बल के साथ लगातार मतदान केंद्रों पर दौरा करके व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
Noida News
जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दादरी नगर पालिका में सुबह 9:00 बजे तक 10.3 फ़ीसदी मतदान हुआ, जबकि दनकौर नगर पंचायत क्षेत्र में 11.7, बिलासपुर में 14.2, जेवर में 13 तथा जहांगीर में 10.2 फ़ीसदी मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। किसी भी स्थान पर किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।
अधिकारियों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस चुनाव मे करीब 1 लाख 54 हजार 806 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव में कुल 272 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान मतपत्र से हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, जेवर, बिलासपुर और जहांगीरपुर के लिए मतदान हो रहा है। वर्मा के अनुसार नगर पंचायत रबूपुरा के चेयरमैन और सभी सभासदों का पूर्व में ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है।
Nikay Chunav : उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।