Site icon चेतना मंच

Noida News : गार्डन गैलेरिया मॉल में मारपीट का मामला , हत्या के आरोप में बाउंसर सहित 7 गिरफ्तार

Noida : नोएडा । थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-38 में स्थित गॉर्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन पब में बाउंसरों की पिटाई से एक कंपनी के मैनेजर बृजेश राय (35) की मौत मल्टीपल हेड इंजरी से हुई थी। देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने नामजद 8 आरोपियों में से 7 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 1 फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को करीब रात्रि 10.00 बजे गार्डन गलेरिया मॉल के रेस्टोरेन्ट लॉस्ट लेमन पब में खाने के बिल के लेनदेन को लेकर वादिया के साथी बृजेश राय के साथ मारपीट करते हुए सर पर लातों से गम्भीर चोट पंहुचा कर बृजेश को घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39 पर वादिया द्वारा मु0अ0स0 239/2022 धारा 302/34 भादवि बनाम रेस्टोरेन्ट के मैनेजर आदि अन्य के विरूद्व एफआईआर पंजीकृत कराया गई। पुलिस ने कई टीमें बनाई थी और मात्र 24 घंटे मे थाना सेक्टर-39 के थाना प्रभारी प्रदीप आलिया और उनकी टीम द्वारा अभियुक्तों कुमेर सिंह बंगारी पुत्र भोपाल सिंह बंगारी, हिमांशु कुमार पुत्र मोहन कुमार, देवेन्द्र सिंह (मैनेजर) पुत्र सोवन सिंह मैडी ठाकुर पुत्र विक्रम सिंह, गुड्डू सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह .कपिल उर्फ नाहर सिंह पुत्र धारा सिंह, (मैनेजर) सुन्दर सिंह रावत पुत्र बहादुर सिंह रावत को गार्डन गैलेरिया मॉल से गिरफ्तार किया। जिनमें एक नामजद व एक अज्ञात अभियुक्त फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी आई है जिससे बृजेश की मौत हुई।

बाउंसर एवं सिक्योरिटी गार्डों के सत्यापन का अभियान चलाएंगे: रणविजय सिंह
नोएडा। घटना के बाद से पुलिस ने जिन होटल या बार में शराब परोसने के लाइसेंस ले रखे हैं उनकी जांच की जाएगी साथ ही पुलिस आबकारी विभाग को भी लिखकर अवगत कराएगा कि उन्होंने किन गाइडलाइन के आधार पर होटल व बार को लाइसेंस दिए हैं। साथ ही उनमें तैनात बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड का सत्यापन भी किया जाएगा तथा जिन एजेंसियों के गार्ड तैनात किए गए हैं। एजेंसियों की भी पुलिस जांच कराएगी। 

Exit mobile version