Site icon चेतना मंच

Noida News : कोविड को लेकर प्रशासन एलर्ट: सुहास एलवाई

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War Noida DM

Noida : नोएडा । कोविड के मददेनजर जनपद में प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। फिलहाल 100 स्कूलों में 12-14 तथा 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा अन्य उपाय भी किये जा रहे हैं। सभी लोगों को मॉस्क लगाने की अनिवार्यता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। यह बात कही गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने। वे आज सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने आज डीपीएस पहुंचकर वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा विभाग की टीम को आवश्यक निर्देश भी दिये। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सरकारी व निजी स्कूलों व कॉलेजों की संख्या करीब 2000 है। कुछ स्कूलों में कोरोना संक्रमण की शिकायतें मिली हैं। लेकिन उनका प्रतिशत नगण्य है। फिर भी इस संबंध में शासन के निर्देश के अनुरूप आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। प्रशासन को विश्वास है कि पूर्व की तरह इस बार भी जनसहयोग से इस महामारी को हम फैलने नहीं देंगे। चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभाग इस दिशा में  एलर्ट व सक्रिय हैं।

Exit mobile version