Noida: जल की गुणवत्ता व उपलब्धता को लेकर प्राधिकरण गंभीर

नोएडा । पानी की बर्बादी रोकने तथा राजस्व की शतप्रतिशत प्राप्ति के लिए नोएडा में पानी के मीटर पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस दिशा में कल प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जल की प्रति किलोलीटर की दरें तय करने के निर्देश दिये। मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण स्वच्छत, सुुंदरता व अन्य विकासों के बाद अब जल की गुणवत्ता व उपलब्धता को लेकर काफी गंभीर है।
नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने बताया कि कल सीईओ ने विभाग की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की दरों को निर्धारिण करने के लिए अन्य शहरों का अध्ययन करके संबंधित गठित समिति के जरिए प्रति किलोलीटर की गणना करके तथा समीक्षा करके दरों की स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
28 नलकूपों की पुन: रिबोरिंग की जाएगी: आरपी सिंह
सीईओ ने कहा कि एक लाख की बकाया वाले इंडस्ट्री, इंस्टिट्यूशनल और कमर्शियल के बकायदारों की एक सूची तैयार कर बकाया वसूल किया जाए। आरसी जारी कर बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे जाए। सीईओ ने निर्देशित किया कि रैनीवेल में पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए तीसरी बार में निविदा गठित कर 25 दिसंबर तक स्थल कार्यवाही शुरू की जाए।
वाटर मीटर के प्रतिकिलोलीटर पानी की दरों का निर्धारण करने के लिए अन्य शहरों का अध्ययन किया जाए। इसकी स्वीकृत जल्द ली जाए। पहले चरण में बल्क कनेक्शन और दूसरे में घरेलू कनेक्शन के लिए वाटर मीटर लगाने का कार्य किया जाए। वर्तमान में उप्र सिचाईं विभाग द्बारा अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए एनजीटी के नियमानुसार प्रो. सीआर बाबू की संस्तुती के अनुरूप डाउन स्ट्रीम में दो वैटलेंड के निर्माण के लिए सिचाईं विभाग से आगणन प्राप्त कर कार्य किया जाए। जल खंड-1 को 28 नग नलकूपों के रिबोर करने के निर्देश दिए गए। इसमे दिसंबर में जल खंड प्रथम में 2 नग , जल खंड -02 में दो नग नलकूपों को क्रियाशील किया जाए। गंगाजल की तृतीय परियोजना का टाइम लाइन के साथ एक्शन प्लान बनाकर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा को देने के निर्देश वरिष्ठ प्रबंधक जल बाह्य को दिए गए।
अगली खबर पढ़ें
नोएडा । पानी की बर्बादी रोकने तथा राजस्व की शतप्रतिशत प्राप्ति के लिए नोएडा में पानी के मीटर पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस दिशा में कल प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जल की प्रति किलोलीटर की दरें तय करने के निर्देश दिये। मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण स्वच्छत, सुुंदरता व अन्य विकासों के बाद अब जल की गुणवत्ता व उपलब्धता को लेकर काफी गंभीर है।
नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने बताया कि कल सीईओ ने विभाग की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की दरों को निर्धारिण करने के लिए अन्य शहरों का अध्ययन करके संबंधित गठित समिति के जरिए प्रति किलोलीटर की गणना करके तथा समीक्षा करके दरों की स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
28 नलकूपों की पुन: रिबोरिंग की जाएगी: आरपी सिंह
सीईओ ने कहा कि एक लाख की बकाया वाले इंडस्ट्री, इंस्टिट्यूशनल और कमर्शियल के बकायदारों की एक सूची तैयार कर बकाया वसूल किया जाए। आरसी जारी कर बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे जाए। सीईओ ने निर्देशित किया कि रैनीवेल में पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए तीसरी बार में निविदा गठित कर 25 दिसंबर तक स्थल कार्यवाही शुरू की जाए।
वाटर मीटर के प्रतिकिलोलीटर पानी की दरों का निर्धारण करने के लिए अन्य शहरों का अध्ययन किया जाए। इसकी स्वीकृत जल्द ली जाए। पहले चरण में बल्क कनेक्शन और दूसरे में घरेलू कनेक्शन के लिए वाटर मीटर लगाने का कार्य किया जाए। वर्तमान में उप्र सिचाईं विभाग द्बारा अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए एनजीटी के नियमानुसार प्रो. सीआर बाबू की संस्तुती के अनुरूप डाउन स्ट्रीम में दो वैटलेंड के निर्माण के लिए सिचाईं विभाग से आगणन प्राप्त कर कार्य किया जाए। जल खंड-1 को 28 नग नलकूपों के रिबोर करने के निर्देश दिए गए। इसमे दिसंबर में जल खंड प्रथम में 2 नग , जल खंड -02 में दो नग नलकूपों को क्रियाशील किया जाए। गंगाजल की तृतीय परियोजना का टाइम लाइन के साथ एक्शन प्लान बनाकर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा को देने के निर्देश वरिष्ठ प्रबंधक जल बाह्य को दिए गए।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







