Noida: जल की गुणवत्ता व उपलब्धता को लेकर प्राधिकरण गंभीर

WhatsApp Image 2021 12 10 at 1.11.50 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:15 AM
bookmark

नोएडा । पानी की बर्बादी रोकने तथा राजस्व की शतप्रतिशत प्राप्ति के लिए नोएडा में पानी के मीटर पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस दिशा में कल प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जल की प्रति किलोलीटर की दरें तय करने के निर्देश दिये। मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण स्वच्छत, सुुंदरता व अन्य विकासों के बाद अब जल की गुणवत्ता व उपलब्धता को लेकर काफी गंभीर है।

नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने बताया कि कल सीईओ ने विभाग की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की दरों को निर्धारिण करने के लिए अन्य शहरों का अध्ययन करके संबंधित गठित समिति के जरिए प्रति किलोलीटर की गणना करके तथा समीक्षा करके दरों की स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

28 नलकूपों की पुन: रिबोरिंग की जाएगी: आरपी सिंह

सीईओ ने कहा कि एक लाख की बकाया वाले इंडस्ट्री, इंस्टिट्यूशनल और कमर्शियल के बकायदारों की एक सूची तैयार कर बकाया वसूल किया जाए। आरसी जारी कर बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे जाए। सीईओ ने निर्देशित किया कि रैनीवेल में पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए तीसरी बार में निविदा गठित कर 25 दिसंबर तक स्थल कार्यवाही शुरू की जाए।

वाटर मीटर के प्रतिकिलोलीटर पानी की दरों का निर्धारण करने के लिए अन्य शहरों का अध्ययन किया जाए। इसकी स्वीकृत जल्द ली जाए। पहले चरण में बल्क कनेक्शन और दूसरे में घरेलू कनेक्शन के लिए वाटर मीटर लगाने का कार्य किया जाए। वर्तमान में उप्र सिचाईं विभाग द्बारा अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए एनजीटी के नियमानुसार प्रो. सीआर बाबू की संस्तुती के अनुरूप डाउन स्ट्रीम में दो वैटलेंड के निर्माण के लिए सिचाईं विभाग से आगणन प्राप्त कर कार्य किया जाए। जल खंड-1 को 28 नग नलकूपों के रिबोर करने के निर्देश दिए गए। इसमे दिसंबर में जल खंड प्रथम में 2 नग , जल खंड -02 में दो नग नलकूपों को क्रियाशील किया जाए। गंगाजल की तृतीय परियोजना का टाइम लाइन के साथ एक्शन प्लान बनाकर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा को देने के निर्देश वरिष्ठ प्रबंधक जल बाह्य को दिए गए।

अगली खबर पढ़ें

Noida : जैन मंदिर में जन अभिषेक यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

IMG 20211210 WA0009
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:08 PM
bookmark

नोएडा । आज सेक्टर-27 स्थित जैन मंदिर(Jain Temple)  में मूर्ति स्थापना के साथ साथ जन अभिषेक यात्रा निकाली गई। इस दौरान इस कार्यक्रम में हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम में पहुंचे नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर तथा कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन व अन्य कांग्रेसी नेताओं का मंदिर के आचार्य दया सागर महाराज ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि इस भव्य जन अभिषेक यात्रा में शामिल होकर हम सभी को काफी आध्यात्मिक सुकून मिल रहा है। आज के माहौल को देखते हुए सिर्फ भगवान की भक्ति से ही मन को शांति मिलती है।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र अंबावत, गौरव खंडेलवाल, राम कुमार शर्मा, अमित जैन, विशाल जैन, गीता शर्मा, श्रेया राठौर, डॉक्टर एसपी जैन, पवन जैन, अध्यक्ष सेक्टर-27 जैन मंदिर तथा महावीर जैन को दया सागर महाराज ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिषेक जैन अन्य सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जो सब धर्म समाज को एक साथ लेकर चलती है।

अगली खबर पढ़ें

Noida: सीडीएस विपिन रावत को दी श्रद्घांजलि

IMG 20211209 WA0012
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:04 AM
bookmark

नोएडा । नोएडा लोकमंच की तरफ से नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में भारतीय चीफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अशोक अग्रवाल जी और नोएडा सेक्टर-37 अरुण विहार स्थित विपिन रावत जी की पड़ोस में रहने वाली निकिता डागर जी ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को शेयर किया।

भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अशोक अग्रवाल ने बताया कि सितंबर 21 में ही उन्होंने बिपिन रावत को अपने संस्था के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया था, जिसमें वह आए भी थे और उनसे काफी देर तक बातें होती रही वह सहज व सरल स्वभाव के थे। इस अवसर पर सेक्टर-37 अरुण विहार से आई निकिता डागर ने बताया कि बिपिन रावत और उनके परिवार के साथ पड़ोसी होने के नाते करीबी रिश्ता रहा है।

नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि देश में एक ऐसे सच्चे सपूत को खो दिया जिसे अभी बहुत काम करना था उनके काम ने नौजवानों को बहुत प्रेरित किया है।

 इस अवसर पर पब्लिक लाइब्रेरी के सैकड़ों छात्रों ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में विभा बंसल,  प्रदीप बोरा ,इंदिरा चौधरी, गोपाल  माहेश्वरी, मनीषा,गणेश व राकेश आदि मौजूद रहे|