Site icon चेतना मंच

स्वछ्ता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम आना है, तो सबसे हाथ मिलाना है।

Noida News

अंजना भागी

Noida News – नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए हमें सभी का सहयोग चाहिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में यदि नॉएडा को प्रथम लाना है, तो घर के लोगों को तथा अपनी डॉमेस्टिक हेल्प को भी हमें सफाई को लेकर आवश्यक नियमों को समझाना होगा। इसीलिए सैक्टर 11 से फोनरवा ज्वाइंट सेक्रेट्री अंजना भागी ने एचसीएल के सौजन्य से सेक्टर 11 की सभी सहायिकाओं को – के ब्लॉक पार्क सैक्टर 11 में बुलाकर जिसके भी घर में वे काम करती हैं, वहाँ सही तरीके से साफ सफाई का काम करने का निर्देश दिया । वहां वे स्वच्छता के लिये किन उपायों का पालन करें तथा कूड़े को किस तरह से निस्तांतृत करें, इस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Advertising
Ads by Digiday

Noida News –

सेक्टर 11 हर घर से सहायिकायें सीखने आईं। सबने इस बात पर सर हिलाया कि हमें जब कोई भी सहयोग करता है तो अच्छा लगता है। फिर हम कूडा ले जाने वालों को कूडा सेगरिगेट कर क्यों नहीं दे सकते। सभी ने सहयोग का वायदा किया तथा कहा अब नॉएडा ही हमारा घर है, और इसको साफ रखेंगे हम।

BAGPAT NEWS: ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version