Site icon चेतना मंच

Noida News : जिलाधिकारी Suhas L Y ने फूल मंडी का किया निरीक्षण

Up Election Result 2022: गौतम बुध नगर विधानसभा(Gautam Budh Nagar Assembly) की 3 सीटों के लिए 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा के फेस 2 फूल मंडी मैं होने वाले मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना स्थल पर ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है जिसके अनुसार फूल मंडी परिसर की बाउंड्री के चारों ओर वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है

जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराने के लिए फेस टू फूल मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम क्षेत्र का भी गहन निरीक्षण किया। जहां पर मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा, उन स्थानों का भी जायजा लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतगणना कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 10 मार्च गुरुवार सुबह 4. बजे से मतगणना की समाप्ति तक फूल मंडी परिसर की बाउंड्री से लगी चारों सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कुलेसरा से फेस टू नोएडा की ओर आने वाले वाहन हिंडन पुल से आगे एसएससी कंपनी तिराहे से बाये मुड़कर, सैफकोन ही ग्रेटर कंपनी तिराहा से दाहिने मुड़कर बी ब्लॉक सेक्टर 88 चौराहे से होते हुए लावा कंपनी तिराहा और अन्य संपर्क मार्गों से डीएससी मार्ग पर आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गेझा तिराहे से सूरजपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गेजा तिराहे से दाहिने मुड़कर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। फूल मंडी तिराहे ओर आने वाले से सेक्टर 88 की ओर जाने वाले मार्ग आगे एसएससी पूर्णता बंद रहेगा। इस मार्ग से जाने वाला यातायात थाना फेस 2 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

मतगणना के दौरान मंडी गेट फूल गेट नंबर-1 बंद रहेगा। गेट नंबर-2 से मतगणना अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी का प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-3 बंद रहेगा। गेट-4 से वरिष्ठ अधिकारीगण प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-5 से प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और एजेंट का पैदल प्रवेश रहेगा।

प्रत्याशी या पार्टी एजेंट अपने वाहनों को एसएमसी कंपनी के सामने पक्की पार्किंग में खड़ा कर, फूल मंडी गेट नंबर 5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया कर्मी फूल मंडी गेट नंबर-2 से अंदर ब्लॉक ए के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे। मतगणना अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी फूल मंडी गेट नंबर के अंदर ब्लॉक बी, सी, डी के सामने मतगणना स्थल फूल मंडी फेज-2 के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।

Exit mobile version