Saturday, 30 November 2024

Noida News : कोरोना को लेकर पैनिक न हों: सुहास एलवाई

Noida : नोएडा । कोरोना को लेकर स्कूल, अभिभावक व छात्रों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। यह भरोसा…

Noida News : कोरोना को लेकर पैनिक न हों: सुहास एलवाई

Noida : नोएडा । कोरोना को लेकर स्कूल, अभिभावक व छात्रों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। यह भरोसा दिलाया जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने। वे कल सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसको लेकर सभी स्कूलों में हैल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिये। जारी एडवाइजरी के तहत निर्देश दिये गये कि सिंप्ट्म्स दिखने पर हेल्पलाइन नंबर 1800419211 पर संपर्क किया जाए। लक्षण मिलने पर बड़े या बच्चे स्कूल न आए वे घर पर ही आराम करे जब तक वे ठीक न हो जाए। हेल्प लाइन पर बात कर यदि सेनेटाइजेशन की जरूरत हो तो उसे कराया जाए। जिन स्कूलों में मामले आ रहे है वे स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे।

डीएम ने कहा कि अब तक मिले किसी भी केस में अस्पताल में भर्ती होने या लंग्स इंफेक्शन जैसे मामले नहीं है। अधिकांश मामले एसिप्टमेटिक है। अस्पतालों में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है। नोएडा में मार्च और अप्रैल दोनों में पाजीटिविटी दर 0.2 से 0.3 प्रतिशत के आसपास ही है। सुहास एलवाई ने कहा कि नोएडा में 2000 स्कूल है। कुछ स्कूलों में ही संक्रमण सामने आया है। ऐसे में स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नहीं इसके लिए रेंडम चेकिंग समिति बनी हुई है। वे वहां जाकर चेक भी कर रहे है। ये समिति सिर्फ स्कूलों के लिए नहीं बल्कि सभी संस्थाओं के लिए है। सुहास एलवाई ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पतालए पीजीआई और जिम्स के डायरेक्टरों से बात की है। उन्होंने बताया कि पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। अभी संक्रमण दर नहीं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जो भी केस है एसिप्टोमेटिक है। अस्पताल में भर्ती करने या फीवर डेस्क से भी जो आकड़े आ रहे है वे नार्मल है। अधिकांश रिपोर्ट निजी लैब से आ रही है।

Related Post