Site icon चेतना मंच

Noida News : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फुट पेट्रोलिंग

Foot patrolling for the safety of women

Foot patrolling for the safety of women

Noida News : नोएडा । स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने थाना बीटा-2 क्षेत्र व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने थाना फेस-2 क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्र  के जगत फार्म व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 मार्केट, भंगेल व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के साथ पुलिस अधिकारियों ने संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। फुट पेट्रोलिंग के दौरान  संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने  महिला सुरक्षा इकाई में नियुक्त पुलिसकर्मियों को निरंतर गश्त करते रहने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर बनाए रखने व महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम के लिये निर्देशित किया । पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर-112, वूमेन पॉवर लाइन-1090 व महिला हेल्पलाइन-181 के बारे में भी जागरूक किया और बताया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत  पुलिस की सहायता ले।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा, डीसीपी सेंट्रल नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version