नोएडा (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश आईएएस अफसरों के तबादला का दौर जारी है। हर दिन किसी न किसी डिपार्टमेंट में अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग का नोएडा प्राधिकरण में ट्रांसफर किया गया है। अब अन्नपूर्णा गर्ग प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) बनाकर भेजा गया है। अन्नपूर्णा गर्ग यूपी राज्य सडक़ परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की एडिशनल एमडी के पद पर तैनात थीं। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है।
एसीईओ का एक पद खाली था
इससे पहले एसीईओ प्रभाष कुमार का ट्रांसफर हुआ था। सोमवार को उनको रीलीव कर दिया गया। यहां एसीईओ का एक पद खाली था। ऐसे में अन्नापूर्णा गर्ग को यहां नवीन तैनाती मिली है। उनके ज्वाइन करते ही नोएडा में एक फिर कार्य विभाजन किया जाएगा। नोएडा में वर्तमान में अन्नपूर्णा के अलावा एसीईओ वंदना त्रिपाठी, एसीईओ संजय खत्री और एसीईओ सतीश पाल विभिन्न जिम्मेदारियों का निवर्हन कर रहे हैं।
अफसरों की अदला बदली का दौर
आजकल उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों की अदला बदली का दौर सा चल पड़ा है। आएदिन किसी ना किसी अधिकारी का विभाग या शहर बदला जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण में भी ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है। इसी क्रम में आईएस अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग का नोएडा प्राधिकरण में ट्रांसफर किया गया है। उनकी गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है। पहले एसीईओ प्रभाष कुमार का ट्रांसफर हुआ था और यहां अन्नपूर्णा गर्ग की तैनाती हुई है। उनके साथ अन्य अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे रैपिडएक्स ट्रेन का उदघाटन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।