Tuesday, 23 April 2024

Noida News : सीएम के दौरे के मद्देनजर प्राधिकरण कार्यालय आज व कल कामकाज

Noida News :  नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में दौरे के…

Noida News : सीएम के दौरे के मद्देनजर प्राधिकरण कार्यालय आज व कल कामकाज

Noida News :  नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में दौरे के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण में सार्वजनिक अवकाश के बावजूद भी शनिवार (आज) तथा रविवार को सभी कार्यालय खुले रहेंगे। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के विशेष ओएसडी कार्मिक अविनाश त्रिपाठी ने दी है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मार्च को ग्रेटर नोएडा में नोएडा प्राधिकरण के 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी के मद्देनजर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार तथा रविवार को सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। आज भी नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर खुले हुए हैं।

Noida News :

मालूम हो कि जिन पर योजनाओं का लोकार्पण किया जाना है उनमें कोंडली अंडरपास, बहलोलपुर अंडरपास, आईएसटीएमएस योजना सेक्टर-33ए में शिल्पा हॉट के करीब स्थापित चिल्ड्रन पार्क, सेक्टर-91 में दो एसटीपी प्लांट तथा सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण ग्रेटर नोएडा से करेंगे।

Related Post