Saturday, 9 November 2024

Noida News : गौतमबुद्धनगर की यूनिवर्सिटी में खूब खेल रहा इंडिया

Noida News : कबड्डी प्रतियोगिता के साथ कल गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 का शुभारंभ हो गया। प्रभारी…

Noida News : गौतमबुद्धनगर की यूनिवर्सिटी में खूब खेल रहा इंडिया

Noida News : कबड्डी प्रतियोगिता के साथ कल गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 का शुभारंभ हो गया। प्रभारी मंत्री व प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने इसका विधिवित उद्घाटन किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर भी मौजूद थे। इसके अलावा अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर श्रीचंद शर्मा, एमएलसी मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर एवं श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर उद्घाटन के दिन कुछ एथलीटों ने भी भाग लिया जिसमें वरुण भाटी, पैरालिंपियन और कांस्य पदक विजेता, सुश्री बबिता नागर, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान आशीष नागर और आशु सिंह, यूपी योद्धास के प्रो कबड्डी खिलाड़ी शामिल थे।

Noida News

एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज कबड्डी के कुल चार मैच खेले गये। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला वर्ग के अपने शुरुआती लीग मैच में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (एबीवीवीयू), बिलासपुर के लिए दिन की शुरुआत दिल टूटने के साथ हुई, क्योंकि वे चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद से 28-41 से हार गए।

एबीवीवीयू के लिए, संजू देवी ने प्रारंभिक दौर के मैच के शुरुआती चरणों में अपनी टीम के लिए अधिकांश काम किया, हालांकि उनकी कड़ी मेहनत उनकी टीम के लिए जीत छीनने में मदद नहीं कर सकी क्योंकि वे समग्र मैच रणनीति से चूक गयी। दूसरी ओर जींद से एवीवीवीयू के विरोधियों ने संजू देवी को रोकने के लिए अपनी रणनीति बदली जिसमें वह सफल रहे क्योंकि दोनों टीमें आमने-सामने थीं और बोर्ड पर तीन मिनट बाकी थे। इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, जींद की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए गियर बदल दिया और 41-28 जीत से आगे निकल गई।

Noida News 
Noida News

जींद यूनिवर्सिटी टीम के कोच रामपाल ने मैच के बाद की बातचीत में कहा, बिलासपुर टीम में एक अच्छी खिलाड़ी (संजू देवी) थी, जबकि हमने (जींद) दिन के अपने पहले मैच को जीतने के लिए अंतिम चरण में अच्छी तरह से टीम वर्क किया।

महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले में एचपी यूनिवर्सिटी शिमला ने एचसीवाई यूनिवर्सिटी दुर्ग को 51-29 से हराया। शिमला यूनिवर्सिटी ने शुरू से ही कड़ी मेहनत की और मैच के पहले हाफ में 29-11 की बढ़त बना ली। शिमला की टीम ने दूसरे हाफ में 22 अंक जोड़े, जबकि दुर्ग की टीम ने अंतर को पाटने की भरसक कोशिश की, लेकिन खोई हुई जमीन को फिर से हासिल नहीं कर पाई।

पुरुष वर्ग में, आदमस विश्वविद्यालय कोलकाता ने गुरु काशी विश्वविद्यालय, तलवंडी साबो के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया क्योंकि उसके दो खिलाड़ी पहले दौर के मैच के बीच में ही चोटिल हो गए। कोलकाता 29-35 से हार गया। शाम के फाइनल मैच में कोटा यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई पर 28-23 के स्कोर के साथ आत्मविश्वास से जीत दर्ज की।

Noida News : कमरे में फांसी पर लटके मिले जिम्स अस्पताल के डाक्टर, जानें वजह

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post