Tuesday, 19 March 2024

Noida News : सौ सफाईकर्मियों की क्यूआरटी टीम बनाकर मार्केट में की जाए नाइट स्वीपिंग : सीईओ

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि 100 सफाई कर्मचारियों की क्यूआरटी टीम…

Noida News : सौ सफाईकर्मियों की क्यूआरटी टीम बनाकर मार्केट में की जाए नाइट स्वीपिंग  :  सीईओ

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि 100 सफाई कर्मचारियों की क्यूआरटी टीम बनाकर मार्केट में नाइट स्वीपिंग कराई जाए। कमांड कंट्रोल सेंटर में विभिन्न एजेंसियों के लाइव डाटा को लिंक किया जाए तथा सभी कैमरों को जोड़ा जाए, ताकि मैकेनिकल स्वीपिंग की लाइव डेमो डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके।

Noida News

Delhi Political : दिल्ली में क्यों मचा सियासी कोहराम, जानिये पूरी कहानी

रितु माहेश्वरी ने कहा कि 15 दिनों में एचसीएल से समन्वय करते हुए इस कार्य को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने रविवार को भी गांव तथा क्षेत्रों में सफाई कराने के निर्देश दिए। जनस्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ प्रभास कुमार, विशेष कार्याधिकारी ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के खंड-1 तथा 2 के वरिष्ठ परियोजना अभियंता विजय रावल एवं एके शर्मा समेत कई अधिकारी व एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बदले जाएंगे नोएडा के सभी डस्टबिन

सीईओ ने कहा कि एमएस बार स्क्रीन पर दो दिन में एक बार फ्लोटिंग कचड़ा निकाला जाए। उन्होंने गांव तथा सेक्टर में सफाई में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सफाईकर्मियों से 7 दिन सफाई कराई जाए। 1/7 कर्मचारियों को दिनवार छुट्टी दी जाए। उन्होंने 10 अप्रैल तक सभी स्थलों पर नए डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही पर नाराजगी जताई।

Delhi Political : यह बजट है कोई कार नहीं, जिसे यातायात सिग्नल पर रोक लिया जाए : सिब्बल

Noida News

सीईओ ने सेक्टर-145 में स्थापित रिमेडियेशन प्लांट पर प्रोसेसिंग की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बल्क बेस्ट जनरेटर जैसे होटल, ग्रुप हाउसिंग तथा अन्य संस्थानों में कैंपस में वेस्ट की प्रोसेसिंग न करने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कैंपस के अंदर ही कंपोस्ट प्लांट लगाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post