Site icon चेतना मंच

Noida News : गंगा में डूबकर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी की मौत

Noida News

Noida Authority employee dies by drowning in Ganga

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग में चालक के पद पर कार्यरत एक ड्राईवर की गंगा में डूबने से मौत हो गई है। खबर लिखे जाने तक गोताखोर शव बरामद करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उसके साथ गंगा नहाने गए चार अन्य ड्राईवरों को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ कर रही है।

Noida News

Greater Noida News :12 वर्षीय मासूम के साथ सौतेले पिता ने किया गलत काम, बच्ची ने पुलिस को बताई आपबीती

जन स्वास्थ्य विभाग में तैनात था मुकेश पाल

Advertising
Ads by Digiday

जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण के जन स्वास्थ विभाग में तैनात स्थाई कर्मचारी मुकेश पाल गाड़ी चलाता है। वह अपने अन्य 4 साथी रमेश यादव, विनोद यादव, अवधेश यादव तथा राकेश यादव के साथ ब्रजघाट में गंगा स्नान करने गया था। नहाते समय मुकेश यादव गंगा में डूब गया। काफी देर तक उसे तलाशने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

Noida News

Greater Noida : ग्रेनो के 59 और फ्लैटों की खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री

मृतक के साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा गोताखोरों को उतारा गया। पुलिस ने उसके साथ नहाने गए उसके चार साथी ड्राईवरों को हिरासत में ले लिया तथा पूछताछ कर रही है। चारों ड्राईवर भी नोएडा प्राधिकरण में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version