Site icon चेतना मंच

Noida News : पुलिस ने दो दिनों तक घटना को दबाए रखा

Noida : नोएडा। थाना फेस-1 खुलने बाद भी आसपास के क्षेत्र में अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन छिनैती/ लूट की घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को बदमाशों ने देर रात्रि में शर्मा मार्केट हरौला के मंदिर के पास बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय सेक्टर-70 के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार ( 28 वर्ष) पुत्र विमल कुमार सोमवार की रात्रि अपनी कंपनी से ड्यूटी कर अपने कमरे हरौला शर्मा मार्केट में जा रहा था। तभी मंदिर के सामने अज्ञात बदमाशों ने रात्रि 1 बजे के करीब उन पर हमला कर उनके सर पर पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को दबाने के लिए घायल सुधीर कुमार को सरकारी अस्पताल या कैलाश अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय सेक्टर-70 श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां घायल को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों  का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में जब थाना फेस वन के थाना प्रभारी वीरेश गिरी से जानकारी ली तो उन्होंने कोई भी घटना होने से इनकार किया । इस संबंध में जब एसीपी रजनीश वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना हुई है । घटना को किसी नजदीकी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

Exit mobile version