Grand Omaxe Society Noida : रालोद नेताओं ने दी ओमेक्स सोसाइटी में दस्तक

Rld leaders at grand omaxe society
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:10 PM
bookmark
  Noida : नोएडा l राष्ट्रीय लोक दल का एक उच्चस्तरीय डेलिगेशन आज बुधवार को सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी पहुंचा l इस अवसर पर इन नेताओं ने अनु त्यागी से मुलाकात कीl इस मुलाकात के बाद रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने पुलिस पर आरोप लगाए l उन्होंने कहा कि श्रीकांत के परिवार की महिलाओं के साथ पुलिस ने ज्यादती की हैl यह मानसिक तनाव में है और महिलाओं के सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोक दल हमेशा तत्पर रहेगाl उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ ही सत्ता के मद में चूर नेताओं के समक्ष उठाया जाएगा l तिलोक त्यागी ने कहा कि किसी भी घटना के बाद पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह आरोपी के साथ अपराधी जैसा व्यवहार करें लेकिन उन्हें परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ ज़्यादती करने का अधिकार नहीं है l इस पूरे प्रकरण में पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है l उनका कहना है कि गौतम बुध नगर के कमिश्नर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं लेकिन वह इस पूरे मामले को सही से टेकल नहीं कर पाए l उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोक दल हमेशा तत्पर रहेगा l त्रिलोक त्यागी ने दावा किया कि इस मुलाकात के दौरान अनु त्यागी ने बताया कि उसे असंवैधानिक तरीके से पुलिस ने टॉर्चर कियाl साथ ही श्रीकांत की मांमी को मारा पीटा भी गया वह अस्पताल में भर्ती है l यह प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव श्री त्रिलोक त्यागी व महानगर अध्यक्ष नोएडा विजेंद्र यादव के नेतृत्व में गया था । इस अवसर पर मुख्य रूप से इंद्रवीर भाटी, मनोज चौधरी, ओडी त्यागी, अमित सरना, अभिषेक त्यागी, दीपक नगर, साहिल आज़ाद, आदि लोग मौजूद रहे ।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एमिटी में पीएचडी के छात्रों का ओरियटेशन

Ph.D scholars at Amity
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:49 PM
bookmark
Noida : नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University ) में विभिन्न विषयों में पीएचडी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए ओरियटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय ओरिंयटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा शिक्षकों और छात्रों के साथ मिलकर हवन करके प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, यूनिवर्सिटी रिसर्च कांउसिल के चेयरमैन डा बी सी दास और पीएचडी विभाग के इंचार्ज डा के एम सोनी भी उपस्थित थे। इस सत्र में एमिटी विश्वविद्यालय में कुल 170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें 65 छात्र और 105 छात्रायें है। ओरिंयटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा चौहान का मानना है कि किसी भी कार्य का प्रारंभ ईश्वर के आर्शीवाद से करना चाहिए तो जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल सहित शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : भारतीय किसान संगठन ने जलाया बिजली बिल अधिनियम 2022,सरकार को दी अधिनियम वापस  लेने की सलाह  

WhatsApp Image 2022 08 17 at 3.51.18 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Aug 2022 09:42 PM
bookmark
Noida : नोएडा। भारतीय किसान संगठन ने सरकार द्वारा लाए गए बिजली बिल अधिनियम 2022 को जनविरोधी बताया है। संगठन ने विरोध जताने के लिए नोएडा महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में गिझौड स्थित सेक्टर-53 में बिजली बिल अधिनियम 2022 की प्रतिलिपि जलाई। सुरेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि मोदी सरकार ने 2019 में बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 पेश किया था, जब उनके तत्कालीन संयुक्त सचिव, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय संजय अग्रवाल ने 9 दिसंबर 2021 को लिखित पत्र में कहा था कि बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 को संसद में तब तक पेश नहीं किया जाएगा जब तक कि  इस मामले पर किसान संगठनों या एसकेएम से चर्चा नहीं हो जाती है। 8 अगस्त, 2022 को संसद में विद्युत संशोधन विधेयक 2022 पेश किया गया जो देश के किसानों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपना चाहती है, जिससे भविष्य में किसानों के हितों को नुकसान होगा और उन्हें कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी। इस मौके पर अनिल कुमार, संदीप, दिलीप, चंद्रकांत, जफर मोहम्मद चांद, चरण सिंह, जफर मोहम्मद, हरीश, पवन शर्मा, ललित शर्मा, चड्डा सिंह, सुरेश, रईसुद्दीन, शाहरुख खान, कुंवर पाल, जितेंद्र व खगेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।