Noida : नोएडा । जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुदृढ व्यवस्था कर ली है। इसके लिए हर स्तर पर टीमें गठित की गई है। यह जानकारी दी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी। वे आज जूम ऐप पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer)ने कहा कि मतदान केंद्रों पर लोगों को किसी तरीके की दिक्कत न हो इसकी भी समुचित व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जहां पर मतदान केंद्रों की अधिक संख्या है वहां पर मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है। ताकि कुर्सीपर बैठकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर सके। वहीं खुले स्थानों पर भी वेटिंग की भी व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जेवर विधानसभा क्षेत्र के दलेलपुर में जिन लोगों को नदी पार करके मतदान के लिए आना पड़ता है उनके आने की भी समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों के कई सवालों का भी जवाब दिया तथा उन्हें संतुष्ट किया।