Noida News : नोएडा। पाठक शायद यकीन न करें किन्तु यह एक नंगा सच है कि हमारे देश में हमारे बहादुर सैनिक दोयम दर्जे के नागरिक बनते जा रहे हैं। सीमा पर अपना सीना अड़ाकर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिक ही नहीं बल्कि सैन्य अफसरों को भी बुढ़ापे में अपनी ही सरकार से लडऩा पड़ रहा है।
Noida News :
आप सब जानते हैं कि हमारे बहादुर सैनिकों के बिना हमारा असितत्व ही नहीं है। हम आए दिन बड़े-बड़े आयोजन करके अपने सैनिकों के कामों का गुणगान भी करते रहते हैं। दुर्भाग्य से कार्यक्रमों व किताबों में सैनिकों का गुणगान करने वाली हमारी सरकारी मशीनरी सैनिकों को ही नहीं हमारे बहादुर से बहादुर रिटायर्ड (सेवानिवृत्त) सैन्य अफसरों को दोयम दर्ज का नागरिक मानते हैं।
ऐसा ही एक उदाहरण इन दिनों नोएडा शहर में देखने को मिल रहा है। दरअसल देश की सीमाओं पर दुश्मनों से लोहा लेने वाले सैन्य अधिकारी वृद्धावस्था में आज नोएडा प्राधिकरण की नीतियों से नाराज होकर एक नई लड़ाई में जुटे हुए हैं। नोएडा के सेक्टर-37 में स्थित दामोदर अपार्टमेंट के गेट नंबर-7 के सामने वाली ग्रीन बेल्ट पर प्राधिकरण द्वारा वेंडर जोन बनाया जा रहा है। इसके विरोध में लगभग 100 पूर्व सैनिक सड़क पर उतर आए हैं।
अपने ही सिस्टम से लड़ रहे पूर्व सैन्य अफसर कर्नल ए.जे. सिंह ने बताया कि लगभग 6-7 महीने पहले दामोदर अपार्टमेंट के सामने वाली जगह में प्राधिकरण ने वेंडर जोन बना दिया था। रिटायरमेंट के बाद सुकून से जीने के लिए हमने यहां अपना आशियाना बनाया लेकिन वेंडिंग जोन बनने से सारी शांति भंग हो गई और असुरक्षा का भाव भी उत्पन्न हुआ। फौजियों द्वारा इस वेंडिंग जोन का विरोध किया गया तो प्राधिकरण ने इसे हटाने के लिए हामी भर दी लेकिन अचानक 19 नवंबर को प्राधिकरण के अधिकारी अनेक वेंडरों को लेकर आए और सालों से मेहनत करके बनाई गई ग्रीन बेल्ट (पेड़ पौधों) को हटाकर इस जगह को वेंडर जोन में तब्दील करना शुरू कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि जब पहले तय हो गया था कि यहां वेंडर जोन नहीं बनेगा तो प्राधिकरण ने आखिर यहां वेंडर जोन बनाना क्यों शुरू किया? घरों के सामने से नाला भी गुजरता है यदि वेंडर खाना व कचरा नाले में डालेंगे तो उनका घर बदबूघर बन जाएगा, साथ ही सेक्टर में रह रहे वृद्ध फौजियों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? वेंडर जोन बनने से अवैध पार्किंग बढ़ेगी। कर्नल सिंह ने कहा कि आज 100 फौजी इसका विरोध कर रहे हैं अगले हफ्ते 700 फौजी विरोध में उतरेंगे और अगर तब भी बात ना बनी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
Kerala News : केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के काफिले को रोकने के आरोप में व्यक्ति को हिरासत में लिया गया