स्वछ्ता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम आना है, तो सबसे हाथ मिलाना है।

IMG 20230206 WA0024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:29 PM
bookmark
अंजना भागी Noida News - नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए हमें सभी का सहयोग चाहिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में यदि नॉएडा को प्रथम लाना है, तो घर के लोगों को तथा अपनी डॉमेस्टिक हेल्प को भी हमें सफाई को लेकर आवश्यक नियमों को समझाना होगा। इसीलिए सैक्टर 11 से फोनरवा ज्वाइंट सेक्रेट्री अंजना भागी ने एचसीएल के सौजन्य से सेक्टर 11 की सभी सहायिकाओं को - के ब्लॉक पार्क सैक्टर 11 में बुलाकर जिसके भी घर में वे काम करती हैं, वहाँ सही तरीके से साफ सफाई का काम करने का निर्देश दिया । वहां वे स्वच्छता के लिये किन उपायों का पालन करें तथा कूड़े को किस तरह से निस्तांतृत करें, इस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । Noida News

Noida News -

सेक्टर 11 हर घर से सहायिकायें सीखने आईं। सबने इस बात पर सर हिलाया कि हमें जब कोई भी सहयोग करता है तो अच्छा लगता है। फिर हम कूडा ले जाने वालों को कूडा सेगरिगेट कर क्यों नहीं दे सकते। सभी ने सहयोग का वायदा किया तथा कहा अब नॉएडा ही हमारा घर है, और इसको साफ रखेंगे हम।

BAGPAT NEWS: ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा का गौरव शहीद स्मारक

Screenshot 2023 02 04 164521
Noida News : Gaurav Shaheed Memorial of Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 10:22 PM
bookmark
Noida News : गौतमबुद्धनगर के नागरिकों की आन-आन-शान का प्रतीक नोएडा का गौरव शहीद स्मारक का 22वां वार्षिक पुष्पांजलि 6 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्मारक से जुड़ी स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।युवाओं को देश की रक्षा के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद तीनों सेना से सेवानिवृत्त हुए सैन्य अफसरों ने 39 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से शहीद स्मारक की स्थापना सेक्टर-29 में करवाई थी। 13 अप्रैल वर्ष-2002 में देश के एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक को उस समय के तीनों सेना प्रमुखों ने जनता को समर्पित किया था।

Noida News :

कमांडर नरेन्द्र महाजन निदेशक मीडिया, एन.एस.एस.एस. ने बताया कि वार्षिक पुष्पांजलि कार्यक्रम में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे। शहीदों को मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, मेजर जनरल एच. सिंह, एवीएम आरएम सिंह और कमोडोर सतीश शेनई शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Noida News : नयनाभिराम छटा बिखेरेंगे रंग-बिरंगे फूल !

शहीदों को उनके परिवार के सदस्यों के अलावा ले. जनरल जी.एल. बख्शी, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अशोक हक, लेफ्टिनेंट कर्नल सीके शर्मा, जेपी सिंह, एवीएम प्रदीप कुमार, विंग कमांडर बी.पाल, श्रीमती ज्योति राणा, प्रधानाचार्य अनामिका वर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Noida News : प्रधानमंत्री ने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया : तोमर

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : जमीनी हकीकत जानने को सड़क पर उतरीं CEO रितु माहेश्वरी

Ritu
CEO Ritu Maheshwari came on the road to know the ground reality of Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2023 10:57 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट का हाल जानने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी बृहस्पतिवार को सड़कों पर घूमीं। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के व्यस्ततम चौराहे चार मूर्ति चौक पर अंडरपास व स्काईवॉक की डिजाइन तैयार कराकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रेनो वेस्ट के निवासियों की सुविधा के लिए यहां प्राधिकरण के नए दफ्तर का कार्य जल्द पूरा कराने के भी निर्देश दिए।

Hajj Yatra : इस साल हज कोटा 1.75 लाख हजयात्रियों का होगा: स्मृति ईरानी

Greater Noida News

सीईओ रितु माहेश्वरी के दौरे की शुरुआत सुबह चार मूर्ति चौक से हुई। उनके निरीक्षण के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और एसीईओ अमनदीप डुली समेत सिविल, उद्यान, जल-सीवर व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का पूरा अमला शामिल रहा। सीईओ ने चार मूर्ति गोलचक्कर पर प्रस्तावित अंडरपास के बारे में जानकारी ली। तीन माह में इसकी डिजाइन फाइनल कर टेंडर निकालने और काम शुरू कराने के निर्देश दिए। यह अंडरपास 60 मीटर के पैरलल बनेगा। गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस अंडरपास से गुजरेंगे। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

Ayodhya Breaking : रामजन्म भूमि को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी से हड़कंप

Greater Noida News

इस अंडरपास को बनाने में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। काम शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे। सीईओ ने इसी चौराहे पर बेतरतीब खड़े ऑटो को ट्रैफिक पुलिस की मदद से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। इसके बाद रितु माहेश्वरी टेकजोन फोर में बन रहे प्राधिकरण के नए दफ्तर का जायजा लेने पहुंची। ऑफिस बिल्डिंग व आसपास के एरिया को विकसित करने में देरी पर नाराजगी जताई। इसका निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कराने को कहा है। इस दफ्तर को बनाने में करीब सवा दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। सीईओ ने 60 मीटर रोड पर स्थित डी पार्क को भी देखा। इस पार्क में अब तक हुए कार्यों पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।