BJP:20 को निकलेगी भाजपा की विकास यात्रा: मनोज गुप्ता

IMG 20211215 WA0035
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:13 PM
bookmark

नोएडा । नोएडा (NOIDA)भाजपा(BJP) की जिला बैठक का आयोजन रहा। यह बैठक आगामी चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण रही। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की। इस बैठक में  दिल्ली प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता शुभेंदु अवस्थी, पंकज जैन प्रभारी दिल्ली शाहदरा मुख्य वक्ताओं के रूप में रहे। आगामी प्रदेश के चुनाव को देखते पक्षिम क्षेत्र के 9 जिलों को दिल्ली प्रदेश को इसका दायित्व दिया गया है। दिल्ली के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवासी कार्यकर्ता की तरह चुनाव तक कार्यरत रहेंगे और चुनाव में हर सम्भव मदद करेंगे।

बैठक में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा रही जिसमें नोएडा में अब तक 80000 से ज़्यादा कर्यकर्ता बने हैं। इसके साथ नए वोटर कार्ड बनाने के लिए अब तक 54000 से ज़्यादा नए वोटर बन गए हैं। आगामी कार्यक्रम को देखते 26 डिसेम्बर को विकास यात्रा की तैयारी पर भी चर्चा हुई। ये विकास यात्रा सेक्टर 62 से होते हुए पूरे नाएडा में घूमेगी और कुलेसरा पर जा कर ख़त्म होगी। इस पूरी बैठक में जि़ला प्रभारी बसंत त्यागी, अशोक मोंगा, बिजेंद्र नगर सहित सभी जिले के सम्मानित कार्यकर्ता, मोर्चा अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

अगली खबर पढ़ें

AAP Party: ‘आप’ ने यूपी में खेला बेरोजगार युवाओं का कार्ड

IMG 20211215 WA0034
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2021 05:20 PM
bookmark

नोएडा । उप्र के विधानसभा चुनाव(UP Legislative Election ) में युवाओं का समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली(Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ प्रेसवार्ता कर बड़ी घोषणा की। उन्होंने यूपी के लिए केजरीवाल की दूसरी गारंटी पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर साल 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे। प्रदेश के बेरोजगारो को जब तक रोजगार नहीं उपलब्ध करा दिया जाएगा तब तक प्रतिमाह पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर सिसोदिया ने योगी सरकार पर युवाओं से वादा खिलाफी का आरोप लगाया और उसे पेपर लीक सरकार बताया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों का योगी जी की सरकार से मोहभंग हो रहा है। योगी जी की सरकार जो 70 लाख रोजगार देकर उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने का वादा करके आई थी, उसने उत्तर प्रदेश में युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत ही बड़ा मजाक किया है।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि एक बहुत बड़ा ऐलान उत्तर प्रदेश के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से हुआ है और मनीष सिसोदिया जी ने किया है। मनीष ने बताया कि 34 लाख बेरोजगार एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में पंजीकृत हैं। उन सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की ,यानी 10 लाख रोजगार प्रतिवर्ष, 5 साल में 5000000 रोजगार देने की योजना और दूसरा 5000 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता सारे बेरोजगारों को देना पड़ा तो कुल मिलाकर 1700 करोड़ों रुपए प्रतिमाह का खर्चा है। 4 साल का 20400 करोड़ों रुपए खर्च आएगा। 550 लाख करोड़ के बजट से 20400 करोड रुपए निकालना कोई मुश्किल का काम नहीं है। और यह सपना आम आदमी पार्टी ही पूरा करके दिखाएगी।

अगली खबर पढ़ें

Farmer:20 को होगी किसानों की महापंचायत

Photo 1 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:15 AM
bookmark

दादरी । आगामी 20 दिसंबर को होगी महापंचायत एनटीपीसी के गेट (NTPC GATE)पर एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों की सपा केकिसान नेता पितांबर शर्मा भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले जो धरना चल रहा है। उस की  नरेंद्र नागर नरौली और संचालन मनिंदर बीडीसी ने किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक निर्णय लिया कि एनटीपीसी के गेट पर एक महापंचायत होगी जिसमें धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमें सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा,वे,बीकेयू के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि हमारे जो धरना है यह 38 दिन से चल रहा है जिसमें समान माउजर रोजगार की मांग को लेकर किसान दादरी तहसील में 8 नवंबर से लगातार धरना जारी है।

जिसमें शासन प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारियों से बराबर वार्ता चल रही है जिसमें समस्या का कोई भी समाधान अभी तक नहीं हुआ है जिसको लेकर सभी किसान ग्रामीणों ने एक निर्णय लिया कि 20 दिसंबर को एनटीपीसी के गेट पर एक महापंचायत की जाएगी और आगे की रणनीति तय कर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर किसान नेता पितांबर शर्मा किसान नेता राजकुमार रूपबास गोपाल शर्मा नरेंद्र नागर नरौली मनिंदर बीडीसी रिचपाल राकेश विक्रम मुखिया भाटी सुरेंद्र भाटी टीकम सिंह धूम सिंह महावीर सुमन बाला प्रकासो बल्ले सरी श्यामवती आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी।