Friday, 29 March 2024

Noida News : इस बार 10 को मनेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

नोएडा । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign Day) इस बार नौ की जगह 10 जनवरी…

Noida News : इस बार 10 को मनेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

नोएडा । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign Day) इस बार नौ की जगह 10 जनवरी को मनाया जाएगा। तारीख में यह बदलाव नौ तारीख को रविवार होने के चलते किया गया है। इस दिन महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का धनलाभ देने के लिए बैंकों के माध्यम से गर्भवती के खाते खोले जाएंगे। यह खाते जीरो बैलेंस पर खुलेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया विभाग चाहता है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सभी लाभार्थी महिलाओं को मिले। इसके लिए बैंकों के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं के खाते खुलवाए जाएंगे। उस दिन विभिन्न बैंक स्टॉल लगाकर उन महिलाओं के खाते खोलेंगी, जिनका खाता किसी भी बैंक में नहीं है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) एवं योजना के नोडल अधिकारी डा. भारत भूषण ने बताया जनपद के 22 शहरी व ग्रामीण चिकित्सा केन्द्रों पर इस बार 10 जनवरी को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा। मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ- शिशु मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से इस दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन हर गर्भवती की पांच जांच- ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड निशुल्क किया जाता है।

खाता खुलने से लाभार्थी को मिलेगा सीधा लाभ

1.जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में योजना की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है।

2.जननी सुरक्षा योजना में शहरी क्षेत्र में 1000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये दिये जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहली बार मां बनने पर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिये जाते हैं। यह रकम डीबीटी के माध्यम से दी जाती है।

राजेन्द्र प्रसाद ने बताया बैंक में खाता नहीं होने के कारण कई बार महिलाएं को लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए विभाग ने बैंकों के माध्यम से जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की व्यवस्था की है। इससे लाभार्थी को सीधा लाभ मिलेगा।राजेन्द्र प्रसाद ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर आने वाले लाभार्थियों की परिवार नियोजन के लिए भी काउंसलिंग की जाती है।

Related Post