नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 12 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 12 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Sep 2025 10:53 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 12 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अब एक ही एप से मिलेगा नोएडा और दिल्ली मेट्रो का टिकट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं है। बृहस्पतिवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) एप पर दोनों मेट्रो के क्यूआर कोड टिकट मिलने की शुरुआत हो गई। एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक ही टिकट और एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। एनएमआरसी की ओर से जल्द यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। एमडी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सारथी एप पर भी अब नोएडा मेट्रो के रूट का टिकट उपलब्ध हैं। एप पर दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अभी अलग-अलग दिखेंगे। मेट्रो बदलने के साथ रूट का चयन कर टिकट भी बदलना होगा। अहम है कि एनएमआरसी एक्वा लाइन पर नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा में डिपो तक 21 स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन कर रहा है। नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी एप है। वहीं दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी सारथी- मोमेंटम 2.0 नाम से एप है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न एप से क्यूआर टिकट देने की सुविधा उपलब्ध कराई हुई लेकिन नोए‌डा मेट्रो में ऐसा नहीं है। अभी तक क्यूआर टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो दोनों के एप रखने होते थे। इसी तरह मेट्रो कार्ड भी अलग-अलग हैं। कार्ड एक करने की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर जारी है ।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के मामले में डिप्टी कमिश्नर निलंबित” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर आयुक्त ग्रेड-2 अरुण शंकर राय को निलंबित कर दिया है। उन पर गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के दौरान बिल्डरों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अरुण शंकर को वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्य में लापरवाही का दोषी पाया गया। अरुण शंकर पर आरोप है कि अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के 2009-10 से लेकर 2012-13 तक, आम्रपाली सैफायर डेवलपर्स के 2010-11 से लेकर 2013-14 तक, हाईटेक सिटी डेवलपर्स के 2009-10 से लेकर 2013-14 तक और आम्रपाली होम प्रोजेक्टस के 2009-10 से लेकर 2013-14 तक के कर निर्धारण में जानबूझकर गड़बड़ी की। उन्हें विभागीय जांच में राज्य सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाने के लिए प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इसे लोक सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए निलंबित कर दिया गया। इस दौरान राज्य कर आयुक्त कार्यालय झांसी से संबद्ध रहेंगे। शासन स्तर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि टैक्स चोरी या अनियमितता में लिप्त अधिकारी या व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 12 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पेट्रोल मशीन से होगी हाइब्रिड वाहनों की प्रदूषण की जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में पेट्रोल मशीन से ही स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों के प्रदूषण की जांच होगी। परिवहन विभाग के अनुसार हाइब्रिड वाहन में पेट्रोल का भी विकल्प रहता है। ऐसे में इन वाहनों के प्रदूषण की जांच भी पेट्रोल मशीन से की जाएगी। बता दें, हर वाहन के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। ऐसे में वाहन चाहे हाइब्रिड हो या इलेक्ट्रिक सभी की जांच जरूरी है। परिवहन विभाग के अनुसार हाइब्रिड वाहन मालिक इस सवाल को लेकर परिवहन विभाग में पहुंचते थे कि वाहन की प्रदूषण जांच कहां पर कराएं। प्रदूषण जांच केंद्रों में डीजल और पेट्रोल वाहनों की जांच के लिए ही मशीन होती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाइब्रिड वाहनों की जांच पेट्रोल गाड़ियों के प्रदूषण जांच मशीन से ही होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए गाड़ी को पेट्रोल मोड में करना होगा, जिसके बाद मशीन से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड कार की प्रदूषण जांच का शुल्क वहीं लगेगा, जो पेट्रोल कारों का लगता है। जिले के 100 से अधिक वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों पर यह सुविधा है। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 6436 हाइब्रिड वाहन पंजीकृत हैं।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 12 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “तीसरी मंजिल से छात्रा ने कूदने का किया प्रयास, साथियों ने बमुश्किल बचाया” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंस्टीट्यूट में पैरा मेडिकल की छात्रा ने संस्थान की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे की है। समय रहते छात्राओं ने उसे पकड़ लिया, लिया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कैलाश इंस्टीट्यूट दिल्ली निवासी संदीप गोयल का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का कालेज की कुछ छात्राओं से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। छात्रा पर पैसे देने का दबाव बनाया। इससे छात्रा परेशान थी। अवसाद में आकर उसने जीवनलीला समाप्त करने की सोची। वहीं सूचना पर नालेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि छात्रा की काउंसलिंग कर स्वजन को सूचना दी। स्वजन भी कालेज पहुंच गए थे। छात्रा को स्वजन को सौंप दिया है। घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में छात्रा इंस्टीट्यूट की तीसरी मंजिल पर खिड़की खोलकर स्लैब पर चढ़ी दिख रही है। वीडियो में छात्र नीचे खड़े होकर छात्रा को समझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। सूचना पर कालेज प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। प्रोफेसर संग कालेज का स्टाफ छात्रा को नीचे उतारने में जुट गया। एक चश्मदीद छात्र के मुताबिक, कक्षा में मौजूद दो छात्राओं ने उसे समय रहते दबोच लिया। समझा-बुझाकर नीचे लाए। छात्रा का एक अन्य वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। छात्रा ने कुछ छात्राओं से रुपये के लेनदेन को लेकर अवसाद में कूदने की कोशिश करने की बात कही। छात्रा के पिता ने कहा कि लेनदेन की बात उनसे छुपाई थी। कालेज प्रबंधन से शिकायत नहीं है।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “संदिग्ध हालात में प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस पर छठी कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते तनिष्का शर्मा फाइल हुए सेक्टर 20 फोटो सौ. स्वजन थाना पुलिस से शिकायत की है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने बच्ची की मौत का कारण नली में खाना फंसना बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। नोएडा सेक्टर 52 के रहने वाले वैभव शर्मा की भतीजी तनिष्का शर्मा सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। तनिष्का पांच सितंबर को स्कूल गई थी। शिक्षक दिवस होने के चलते शिक्षकों के लिए घर से उपहार भी लेकर गई थी। स्वजन के पास स्कूल क्लास टीचर का साढ़े 11 बजे फोन आया कि उनकी बच्ची बेहोश हो गई है। शिक्षक तनिष्का को कैलाश अस्पताल लेकर आए हैं। स्वजन करीब 20 मिनट के अंदर कैलाश अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने करीब साढ़े 12 बजे बच्ची को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत को लेकर शिक्षक सही नहीं बता रहे हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि वह कैंटीन में खाना खाते हुए बेहोश हुई, कुछ ने कहा कि बच्ची मंच पर जाते समय सीढ़ियों पर बेहोश हुई। कुछ बच्चों का कहना था कि लुका छिपी खेल रहे थे। उसी दौरान तनिष्का दूसरी मंजिल पर छुपने गई। उसकी चिल्लाने की आवाज आई। टीचर कुछ बच्चों के साथ उसे नीचे लेकर आए। स्कूल के लोग अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं। स्कूल में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगे थे। जिससे बच्ची की मौत की घटना के बारे में पता चल सके। स्वजन ने सेक्टर 20 थाना पुलिस से शिकायत कर बच्ची की मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत कर जांच की मांग की है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से शिकायत की गई है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।

 Noida News:

अगली खबर पढ़ें

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:07 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “हॉस्टल में गोली लगने से घायल हुए छात्र देवांश ने भी दम तोड़ा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नॉलेज पार्क स्थित बिमटेक कॉलेज के आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने से घायल देवांश ने बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आगरा निवासी छात्र के सिर में गोली लगी थी जो अंदर फंसी हुई थी। वहीं, देवांश के दोस्त दीपक ने मंगलवार को ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों छात्रों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि कमरे के अंदर किसने किसको गोली मारी थी। पुलिस केवल कमरे के हालात को देखकर कयास लगा रही है। पुलिस के अनुसार, आगरा की कृपाल कॉलोनी निवासी देवांश ग्रेनो के बिमटेक कॉलेज में पीजीडीएम प्रथम वर्ष का छात्र था। वह कॉलेज के हॉस्टल में भूतल पर रहता था। कॉलेज में ही चिलकुलरी, आंध्रप्रदेश निवासी दीपक भी पढ़ता था। दीपक हॉस्टल के प्रथम तल पर रहता था। मंगलवार सुबह दीपक के कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी। वॉर्डन मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। वॉर्डन खिड़की तोड़कर अंदर पहुंचे तो दीपक और देवांश जमीन पर लहूलुहान पड़े थे। दीपक की मौके पर मौत चाड जबकि देवांश को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह देवांश की भी मौत हो गई।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा व दिल्ली मेट्रो में एक ही एप से ले सकेंगे क्यूआर टिकट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को क्यूआर टिकट निकालने के लिए अब अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं होगी। एक एप के जरिए दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट निकाल यात्री सफर कर सकेंगे। बृहस्पतिवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) दोनों मेट्रो के लिए कॉमन क्यूआर टिकट की सुविधा लांच करने जा रहा है। मौजूदा समय में दोनों मेट्रो कॉरपोरेशन की बात करें तो नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी एप है वहीं दिल्ली मेट्रो का मोमेंटम 2.0 नाम से एप है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न ऐप से क्यूआर टिकट देने की व्यवस्था की हुई है। लेकिन नोएडा मेट्रो में ऐसा नहीं था। ऐसे में अगर कोई क्यूआर टिकट से यात्रा करता है तो उसे दिल्ली और नोएडा मेट्रो दोनों के एप अलग-अलग रखने होते हैं। इसी तरह मेट्रो कार्ड भी अलग-अलग रहते हैं। कार्ड एक करने की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर चल रही है। एनएमआरसी ने ने अपनी टिकट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आगे विभिन्न ई-वॉलेट से भी टिकट देने की योजना बनाई हुई है। इसको लेकर भी कवायद चल रही है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 11 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पत्थर कारोबारी का बेटा लापता यमुना एक्सप्रेसवे पर मिली कार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी एक पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता का बेटा शशांक गुप्ता (25) मंगलवार दोपहर से संदिग्ध अवस्था में लापता है।

परिजन को जीपीएस के माध्यम से यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर क्षेत्र में एक निजी विश्वविद्यालय के सामने उसकी बलेनों कार लावारिस अवस्था में खड़ी मिली है। संदिग्ध अवस्था में युवक की कार मिलने के बाद लापता युवक शशांक गुप्ता। स्रोतः परिजन परिवार ने घटना की सूचना पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर दी, जिसके बाद दनकौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार को कब्जे में ले लिया। कार से पुलिस ने लापता युवक के गले की टूटी हुई चेन और घड़ी बरामद की है। परिजन का आरोप है कि सूचना देने बाद भी दनकौर और इंदिरापुरम गाजियाबाद पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत लेने के बजाय रातभर एक दूसरे का घटनास्थल बताकर घुमाती रही। इसके बाद बुधवार तड़के 4 बजे दनकौर पुलिस को घटना की शिकायत दी गई। डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने लापता युवक की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस ने यमुना व नोएडा एक्सप्रेस वे आदि के सीसीटीवी को खंगाला है, लेकिन करीब 30 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। गाजियाबाद निवासी रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह अपने पोते शशांक के साथ कार में सवार होकर घर से निकले थे। शशांक उन्हें इंदिरापुरम में एक सोसायटी के गेट पर छोड़कर अपने मोबाइल की बैटरी ठीक कराने नोएडा जाने की बात कहकर कार लेकर गया था। करीब तो उसे फोन किया, लेकिन 2 घंटे तक वापस नहीं लौटा तो दोनों मोबाइल नंबर बंद हो गए। उसके बाद उन्होंने अपने बेटे मनीष गुप्ता को सूचना दी।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “54 बस शेल्टरों की बदलेगी तस्वीर, 19 लाख होंगे खर्च” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में सिटी बस संचालन की तैयारी में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण 54 बस शेल्टर को संवारेगा। इन बस शेल्टर की टूट-फूट व अव्यवस्था को दूर करते हुए नए सिरे से बनाया जाएगा। पहले चरण में वर्क सर्कल-1 के क्षेत्र में आने वाले 13 बस शेल्टर का चयन किया गया है। इनको संवारने के लिए एजेंसी चयन को प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। इस पर करीब 19 लाख 24 'हजार रुपये की लागत अनुमानित है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी चयन के साथ इन बस शेल्टर का काम शुरू करवा दिया जाएगा। 41 बस शेल्टर के लिए आगे योजना बनाई जाएगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 500 सिटी बस चलाने की तैयारी है। इसके लिए तीनों प्राधिकरण की विशेष प्रायोजन संस्था (एसपीवी) गठन की प्रक्रिया पिछले तीन महीनों से चल रही है। इनमें 300 बसें नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र को मिलनी हैं। संचालन शुरू होने पर बस स्टॉप जरूरी होंगे। शहर की प्रमुख सड़कों परं प्राधिकरण ने डीटीसी और पूर्व में नोएडा मेट्रो की तरफ से चलाई जाने वाली फीडर बसों के लिए बस शेल्टर बनवाए हुए हैं। अब इनको नए सिरे से संवारने की योजना है।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “परीक्षा में फेल हुई तो बनी फर्जी कस्टम अधिकारी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  ग्रेटर नोएडा में फर्जी कस्टम महिला उप निरीक्षक को नालेज पार्क कोतवाली पुलिस ने सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। युवती कस्टम अधिकारी की ड्रेस पहनकर घूम रही थी। पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह कस्टम अधिकारी बनना चाहती थी। इसके लिए एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी थी, पर सफलता नहीं मिली। वह अवसाद में आ गई और लोगों को दिखाने के लिए कस्टम अधिकारी की ड्रेस पहनकर घूमने लगी। मंगलवार को वह सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन पर वर्दी पहनकर घूम रही थी। मेट्रो स्टेशन पर तैनात पाली प्रभारी मुख्य आरक्षी वंदना अहलावत ने महिला को रोका और पूछताछ करते हुए पड़ताल शुरू की तो पता चला कि युवती खुद को कथित कस्टम उपनिरीक्षक बता रही है। जांच करने पर वह कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सकी। शक पर डायल 112 को सूचना दे सख्ती से पेश आने पर युवती टूट गई। युवती की पहचान हापुड़ जिले के पिलखुआ की आरफा के रूप में हुई है। सूचना पर स्वजन भी कोतवाली पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि आरफा ने कस्टम अधिकारी बनने के लिए सीजीएल एसएससी की प्रतियोगी परीक्षा दी थी, पर उसे सफलता नहीं मिली। इससे वह अवसाद में रहने लगी। नालेज पार्क कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि महिला ने अब तक किसी भी राहगीर को नहीं ठगा है। उसकी काउंसलिंग कर स्वजन को सौंप दिया है। युवती के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Noida News:

अगली खबर पढ़ें

नोएडा न्‍यूज, 10 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा न्‍यूज, 10 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:59 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “हॉस्टल में चली गोली, मैनेजमेंट के छात्र की मौत, दोस्त गंभीर” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल में सिर में गोली लगने से पीजीडीएम के एक छात्र की मौत हो गई जबकि दोस्त भी सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। उसका नॉलेज कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है जो लखनऊ में तैनात रहे डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह की है। वे 31 अगस्त को ही रिटायर हुए हैं। वहीं, ग्रेनो के एडीसीपी का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला बंद कमरे में आपसी विवाद में गोली मारने और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, भगवान टॉकीज, आगरा निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा देवांश चौहान (22) नॉलेज पार्क-2 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) कॉलेज में पीजीडीएम प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कैंपस से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कॉलेज के ही आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल के प्रथम तल पर कमरा नंबर 127 में रहता है। उसके साथ चिलकुलरी, आंध्र प्रदेश निवासी दीपक कुमार (22) भी रहता था। सभी छात्रों के हॉस्टल से कॉलेज जाने के बाद सुरक्षा गार्ड की ओर से हॉस्टल कक्ष के अंदर और बाहर लगी लाइट को नियमित बंद कर दिया जाता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब सुरक्षा गार्ड सतवीर लाइट बंद करने के लिए गया तो एक कमरे से गोली चलने और कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत ही हॉस्टल के वार्डन को सूचना दी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इस बीच हॉस्टल वार्डन छात्रों के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। वार्डन ने सीढ़ी के सहारे पीछे की तरफ से बालकनी में पहुंचकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर दोनों छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। दीपक की मौत हो चुकी थी जबकि देवांश की सांस चल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने देवांश की हालत गंभीर बताई है। दोपहर में सुरेंद्र को मामले की सूचना मिली तो वे तुरंत ग्रेटर नोएडा पहुंच गए।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “दूसरे दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि तहसील दादरी के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को ग्रेनो वेस्ट (किसान चौक) स्थानांतरित किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। वकीलों ने प्रशासन से फैसले को वापस लेने की मांग की है। मंगलवार को बार एसोसिएशन कार्यालय पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महिपाल भाटी की अगुवाई में अधिवक्ता एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मांग की कि सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को वर्तमान स्थान से न हटाया जाए। दादरी तहसील परिसर में ही चलाई जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर कार्यालय को ग्रेनो वेस्ट शिफ्ट किया गया तो स्थानीय लोगों और वकीलों को भारी असुविधा होगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। इस अवसर पर विकेंद्र भाटी, राजपाल नागर, बृजपाल भाटी, सतवीर सिंह, मणींद्र मोहन शर्मा, विक्रांत शर्मा, सुनील गौतम, एहसान अली, मनोज भाटी, राजकुमार आर्य समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 Hindi News:

अमर उजाला ने 10 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पार्क में दंपती को कुत्तों ने घेरा, भागकर बचाई जान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी वन के दादा-दादी पार्क में सोमवार रात पालतू कुत्तों ने दंपती पर हमला कर दिया। आरोप है कि कुत्तों के मालिकों ने भी बचाव नहीं किया। किसी तरह भागकर दंपती ने जान बचाई। सुरक्षाकर्मी भी डर के कारण अंदर नहीं गया। लोगों ने बिल्डर से इसकी शिकायत की और पट्टे के साथ ही कुत्तों को अंदर प्रवेश देने का नियम बनाने की मांग की है।

निवासियों ने बताया कि साया जिओन सोसाइटी निवासी दंपती सोमवार रात करीब 9 बजे दादा-दादी पार्क में टहल रहे थे। तभी पार्क में घूम रहे 10 से अधिक पालतू कुत्तों ने उन्हें घेर लिया और काटने का प्रयास किया। उनके मालिक भी वहीं घूम रहे थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। कुत्तों को पार्क में खुला छोड़ दिया गया। किसी तरह दंपती ने भागकर जान बचाई। आरोप है कि घटना के बाद से दंपती मानसिक तनाव में हैं। वहीं, पार्क के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात था लेकिन कुत्तों के डर के कारण वो भी अंदर नहीं आया। लोगों का आरोप है कि रोजाना कुत्तों को पार्क में लाकर खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसे में महिला, बुजुर्ग और बच्चे पार्क में जाने से डरते हैं। कुत्तों के मालिकों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पार्क में पालतू कुत्तों को ले जाने के संबंध में नियम बनने चाहिए। बिना पट्टे के कुत्तों को पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाए। लोगों ने बिल्डर से तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण में खराब निर्माण सामग्री का उपयोग, भुगतान रोकने के आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली-नोएडा को जोड़ने के लिए बना रहे चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता पर सवार खड़े कर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने नाराजगी जताते हुए भुगतान रोकने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि सेतु निगम द्वारा 892 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे एलिवेटेड रोड प्रयोग होने वाली सामग्री की मिक्स डिजाइन ही आइआइटी या श्रीराम जैसी प्रयोगशाला से टेस्ट नहीं कराया है। अधिकारियों से पीडब्ल्यूडी के सचिव को पत्र लिखकर सेतु निगम अधिकारियों की करगुजारियों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेतु निगम महाप्रबंधक को स्पष्ट कहा है कि निर्माण की गुणवत्ता पिछले दिनों प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने सिविल विभाग अधिकारियों के साथ चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण साइट का निरीक्षण किया। जानकारी मिली कि मिक्स डिजाइन को सेतु निगम ने एनबीसीएल से पास कराया है। इस पर सीईओ ने एतराज जताया। निर्माण सामग्री में रणतुंगा नामक कंपनी सरिया का इस्तेमाल पाया। जबकि सेल व जिंदल की सरिया का इस्तेमाल होना चाहिए था। पाइलिंग में जंग लगी सरिया का इस्तेमाल देखा गया। इससे पुल गिरने की संभावना जता नाराजगी प्रकट कर तत्काल प्रभाव से काम बंद करने को कहा, लेकिन काम बंद नहीं किया गया, आश्वासन दिया कि जल्द ही इसमें बदलाव किया जाएगा।

नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। दो दिन पहले ही एनएचएआइ की टीम के साथ सीईओ डा. लोकेश एम ने चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण साइट का निरीक्षण किया, क्योंकि आने वाले दिनों में यमुना पुश्ता के पास से जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट तक आने जाने के लिए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण कराना है। इस निर्माण को महामाया फ्लाईओवर के पास चिल्ला एलिवेटेड रोड से लिंक कराया जाएगा, लेकिन उन्हें फिर से चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण में घटिया सामग्री को प्रयोग होते मिला, खामियों को देखकर वह भड़क गए। पाइलिंग के ज्वाइंट की फोटो व वीडियो ग्राफी कराई थी, कंसलटेंट कंपनी ने मौके पर समीक्षा में पाया कि एलिवेटेड की पाइलिंग में जिस स्टील का प्रयोग कंपनी कर रही है। उसकी गुणवत्ता खराब है। जबकि पाइलिंग के लिए प्राधिकरण ने किसी दूसरी स्टील के प्रयोग की बात की थी। इसे दूर करने का आश्वासन सेतु निगम अधिकारियों ने दिया था। सीईओ ने सेतु निगम के महाप्रबंधक संदीप गुप्ता को कहा कि उन्होंने यदि कार्य प्रणाली में बदलाव नहीं कराया तो प्राधिकरण से भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि महाप्रबंधक संदीप गुप्ता ने प्राधिकरण से सौ करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “भंगेल सीएचसी में एआरवी के लिए भेजीं छह हजार सिरिंज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि भंगेल स्थित सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन की सिरिंज खत्म होने पर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित खबर से जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह हजार सिरिंज का स्टाक भिजवाया। इससे जिला अस्पताल में एआरवी सेंटर पर मरीजों का दबाव कम हो गया। मरीजों को राहत मिली है। जिला अस्पताल में रेबीज की डोज के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक 250 मरीजों ने पंजीकरण कराया था। सभी अस्पताल के आसपास क्षेत्रों के ही लोग थे। खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई। सीएमओ डा. नरेंद्र कुमार ने तुरंत संबंधित अधिकारी को बुलाकर सीएचसी पर सिरिंज का स्टाक भेजने के निर्देश दिए। दोपहर करीब 12 बजे छह हजार सिरिंज सीएचसी प्रभारी को भेज दी। चीफ फार्मासिस्ट गिरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि सेंटर पर मंगलवार को 250 मरीजों को वैक्सीन की पहली, दूसरी और तीसरी डोज दी गई। सोमवार के मुकाबले दूसरे दिन मरीजों की संख्या कम रही। भंगेल सीएचसी में तीन सितंबर से सिरिंज खत्म हो गई थी। यहां से स्टाफ के लोग मरीजों को जिला अस्पताल भेज रहे थे। एक सप्ताह में 1800 मरीजों ने सेंटर पर डोज लगवाई है।

Noida News: