नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 12 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 12 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अब एक ही एप से मिलेगा नोएडा और दिल्ली मेट्रो का टिकट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं है। बृहस्पतिवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) एप पर दोनों मेट्रो के क्यूआर कोड टिकट मिलने की शुरुआत हो गई। एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक ही टिकट और एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। एनएमआरसी की ओर से जल्द यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। एमडी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सारथी एप पर भी अब नोएडा मेट्रो के रूट का टिकट उपलब्ध हैं। एप पर दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अभी अलग-अलग दिखेंगे। मेट्रो बदलने के साथ रूट का चयन कर टिकट भी बदलना होगा। अहम है कि एनएमआरसी एक्वा लाइन पर नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा में डिपो तक 21 स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन कर रहा है। नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी एप है। वहीं दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी सारथी- मोमेंटम 2.0 नाम से एप है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न एप से क्यूआर टिकट देने की सुविधा उपलब्ध कराई हुई लेकिन नोएडा मेट्रो में ऐसा नहीं है। अभी तक क्यूआर टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो दोनों के एप रखने होते थे। इसी तरह मेट्रो कार्ड भी अलग-अलग हैं। कार्ड एक करने की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर जारी है ।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के मामले में डिप्टी कमिश्नर निलंबित” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर आयुक्त ग्रेड-2 अरुण शंकर राय को निलंबित कर दिया है। उन पर गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के दौरान बिल्डरों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अरुण शंकर को वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्य में लापरवाही का दोषी पाया गया। अरुण शंकर पर आरोप है कि अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के 2009-10 से लेकर 2012-13 तक, आम्रपाली सैफायर डेवलपर्स के 2010-11 से लेकर 2013-14 तक, हाईटेक सिटी डेवलपर्स के 2009-10 से लेकर 2013-14 तक और आम्रपाली होम प्रोजेक्टस के 2009-10 से लेकर 2013-14 तक के कर निर्धारण में जानबूझकर गड़बड़ी की। उन्हें विभागीय जांच में राज्य सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाने के लिए प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इसे लोक सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए निलंबित कर दिया गया। इस दौरान राज्य कर आयुक्त कार्यालय झांसी से संबद्ध रहेंगे। शासन स्तर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि टैक्स चोरी या अनियमितता में लिप्त अधिकारी या व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 12 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पेट्रोल मशीन से होगी हाइब्रिड वाहनों की प्रदूषण की जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में पेट्रोल मशीन से ही स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों के प्रदूषण की जांच होगी। परिवहन विभाग के अनुसार हाइब्रिड वाहन में पेट्रोल का भी विकल्प रहता है। ऐसे में इन वाहनों के प्रदूषण की जांच भी पेट्रोल मशीन से की जाएगी। बता दें, हर वाहन के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। ऐसे में वाहन चाहे हाइब्रिड हो या इलेक्ट्रिक सभी की जांच जरूरी है। परिवहन विभाग के अनुसार हाइब्रिड वाहन मालिक इस सवाल को लेकर परिवहन विभाग में पहुंचते थे कि वाहन की प्रदूषण जांच कहां पर कराएं। प्रदूषण जांच केंद्रों में डीजल और पेट्रोल वाहनों की जांच के लिए ही मशीन होती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाइब्रिड वाहनों की जांच पेट्रोल गाड़ियों के प्रदूषण जांच मशीन से ही होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए गाड़ी को पेट्रोल मोड में करना होगा, जिसके बाद मशीन से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड कार की प्रदूषण जांच का शुल्क वहीं लगेगा, जो पेट्रोल कारों का लगता है। जिले के 100 से अधिक वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों पर यह सुविधा है। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 6436 हाइब्रिड वाहन पंजीकृत हैं।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 12 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “तीसरी मंजिल से छात्रा ने कूदने का किया प्रयास, साथियों ने बमुश्किल बचाया” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंस्टीट्यूट में पैरा मेडिकल की छात्रा ने संस्थान की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे की है। समय रहते छात्राओं ने उसे पकड़ लिया, लिया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कैलाश इंस्टीट्यूट दिल्ली निवासी संदीप गोयल का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का कालेज की कुछ छात्राओं से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। छात्रा पर पैसे देने का दबाव बनाया। इससे छात्रा परेशान थी। अवसाद में आकर उसने जीवनलीला समाप्त करने की सोची। वहीं सूचना पर नालेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि छात्रा की काउंसलिंग कर स्वजन को सूचना दी। स्वजन भी कालेज पहुंच गए थे। छात्रा को स्वजन को सौंप दिया है। घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में छात्रा इंस्टीट्यूट की तीसरी मंजिल पर खिड़की खोलकर स्लैब पर चढ़ी दिख रही है। वीडियो में छात्र नीचे खड़े होकर छात्रा को समझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। सूचना पर कालेज प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। प्रोफेसर संग कालेज का स्टाफ छात्रा को नीचे उतारने में जुट गया। एक चश्मदीद छात्र के मुताबिक, कक्षा में मौजूद दो छात्राओं ने उसे समय रहते दबोच लिया। समझा-बुझाकर नीचे लाए। छात्रा का एक अन्य वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। छात्रा ने कुछ छात्राओं से रुपये के लेनदेन को लेकर अवसाद में कूदने की कोशिश करने की बात कही। छात्रा के पिता ने कहा कि लेनदेन की बात उनसे छुपाई थी। कालेज प्रबंधन से शिकायत नहीं है।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “संदिग्ध हालात में प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस पर छठी कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते तनिष्का शर्मा फाइल हुए सेक्टर 20 फोटो सौ. स्वजन थाना पुलिस से शिकायत की है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने बच्ची की मौत का कारण नली में खाना फंसना बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। नोएडा सेक्टर 52 के रहने वाले वैभव शर्मा की भतीजी तनिष्का शर्मा सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। तनिष्का पांच सितंबर को स्कूल गई थी। शिक्षक दिवस होने के चलते शिक्षकों के लिए घर से उपहार भी लेकर गई थी। स्वजन के पास स्कूल क्लास टीचर का साढ़े 11 बजे फोन आया कि उनकी बच्ची बेहोश हो गई है। शिक्षक तनिष्का को कैलाश अस्पताल लेकर आए हैं। स्वजन करीब 20 मिनट के अंदर कैलाश अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने करीब साढ़े 12 बजे बच्ची को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत को लेकर शिक्षक सही नहीं बता रहे हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि वह कैंटीन में खाना खाते हुए बेहोश हुई, कुछ ने कहा कि बच्ची मंच पर जाते समय सीढ़ियों पर बेहोश हुई। कुछ बच्चों का कहना था कि लुका छिपी खेल रहे थे। उसी दौरान तनिष्का दूसरी मंजिल पर छुपने गई। उसकी चिल्लाने की आवाज आई। टीचर कुछ बच्चों के साथ उसे नीचे लेकर आए। स्कूल के लोग अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं। स्कूल में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगे थे। जिससे बच्ची की मौत की घटना के बारे में पता चल सके। स्वजन ने सेक्टर 20 थाना पुलिस से शिकायत कर बच्ची की मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत कर जांच की मांग की है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से शिकायत की गई है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।
Noida News:
Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 12 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अब एक ही एप से मिलेगा नोएडा और दिल्ली मेट्रो का टिकट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं है। बृहस्पतिवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) एप पर दोनों मेट्रो के क्यूआर कोड टिकट मिलने की शुरुआत हो गई। एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक ही टिकट और एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। एनएमआरसी की ओर से जल्द यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। एमडी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सारथी एप पर भी अब नोएडा मेट्रो के रूट का टिकट उपलब्ध हैं। एप पर दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अभी अलग-अलग दिखेंगे। मेट्रो बदलने के साथ रूट का चयन कर टिकट भी बदलना होगा। अहम है कि एनएमआरसी एक्वा लाइन पर नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा में डिपो तक 21 स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन कर रहा है। नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी एप है। वहीं दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी सारथी- मोमेंटम 2.0 नाम से एप है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न एप से क्यूआर टिकट देने की सुविधा उपलब्ध कराई हुई लेकिन नोएडा मेट्रो में ऐसा नहीं है। अभी तक क्यूआर टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो दोनों के एप रखने होते थे। इसी तरह मेट्रो कार्ड भी अलग-अलग हैं। कार्ड एक करने की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर जारी है ।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के मामले में डिप्टी कमिश्नर निलंबित” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर आयुक्त ग्रेड-2 अरुण शंकर राय को निलंबित कर दिया है। उन पर गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के दौरान बिल्डरों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अरुण शंकर को वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्य में लापरवाही का दोषी पाया गया। अरुण शंकर पर आरोप है कि अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के 2009-10 से लेकर 2012-13 तक, आम्रपाली सैफायर डेवलपर्स के 2010-11 से लेकर 2013-14 तक, हाईटेक सिटी डेवलपर्स के 2009-10 से लेकर 2013-14 तक और आम्रपाली होम प्रोजेक्टस के 2009-10 से लेकर 2013-14 तक के कर निर्धारण में जानबूझकर गड़बड़ी की। उन्हें विभागीय जांच में राज्य सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाने के लिए प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इसे लोक सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए निलंबित कर दिया गया। इस दौरान राज्य कर आयुक्त कार्यालय झांसी से संबद्ध रहेंगे। शासन स्तर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि टैक्स चोरी या अनियमितता में लिप्त अधिकारी या व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 12 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पेट्रोल मशीन से होगी हाइब्रिड वाहनों की प्रदूषण की जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में पेट्रोल मशीन से ही स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों के प्रदूषण की जांच होगी। परिवहन विभाग के अनुसार हाइब्रिड वाहन में पेट्रोल का भी विकल्प रहता है। ऐसे में इन वाहनों के प्रदूषण की जांच भी पेट्रोल मशीन से की जाएगी। बता दें, हर वाहन के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। ऐसे में वाहन चाहे हाइब्रिड हो या इलेक्ट्रिक सभी की जांच जरूरी है। परिवहन विभाग के अनुसार हाइब्रिड वाहन मालिक इस सवाल को लेकर परिवहन विभाग में पहुंचते थे कि वाहन की प्रदूषण जांच कहां पर कराएं। प्रदूषण जांच केंद्रों में डीजल और पेट्रोल वाहनों की जांच के लिए ही मशीन होती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाइब्रिड वाहनों की जांच पेट्रोल गाड़ियों के प्रदूषण जांच मशीन से ही होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए गाड़ी को पेट्रोल मोड में करना होगा, जिसके बाद मशीन से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड कार की प्रदूषण जांच का शुल्क वहीं लगेगा, जो पेट्रोल कारों का लगता है। जिले के 100 से अधिक वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों पर यह सुविधा है। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 6436 हाइब्रिड वाहन पंजीकृत हैं।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 12 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “तीसरी मंजिल से छात्रा ने कूदने का किया प्रयास, साथियों ने बमुश्किल बचाया” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंस्टीट्यूट में पैरा मेडिकल की छात्रा ने संस्थान की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे की है। समय रहते छात्राओं ने उसे पकड़ लिया, लिया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कैलाश इंस्टीट्यूट दिल्ली निवासी संदीप गोयल का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का कालेज की कुछ छात्राओं से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। छात्रा पर पैसे देने का दबाव बनाया। इससे छात्रा परेशान थी। अवसाद में आकर उसने जीवनलीला समाप्त करने की सोची। वहीं सूचना पर नालेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि छात्रा की काउंसलिंग कर स्वजन को सूचना दी। स्वजन भी कालेज पहुंच गए थे। छात्रा को स्वजन को सौंप दिया है। घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में छात्रा इंस्टीट्यूट की तीसरी मंजिल पर खिड़की खोलकर स्लैब पर चढ़ी दिख रही है। वीडियो में छात्र नीचे खड़े होकर छात्रा को समझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। सूचना पर कालेज प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। प्रोफेसर संग कालेज का स्टाफ छात्रा को नीचे उतारने में जुट गया। एक चश्मदीद छात्र के मुताबिक, कक्षा में मौजूद दो छात्राओं ने उसे समय रहते दबोच लिया। समझा-बुझाकर नीचे लाए। छात्रा का एक अन्य वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। छात्रा ने कुछ छात्राओं से रुपये के लेनदेन को लेकर अवसाद में कूदने की कोशिश करने की बात कही। छात्रा के पिता ने कहा कि लेनदेन की बात उनसे छुपाई थी। कालेज प्रबंधन से शिकायत नहीं है।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “संदिग्ध हालात में प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस पर छठी कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते तनिष्का शर्मा फाइल हुए सेक्टर 20 फोटो सौ. स्वजन थाना पुलिस से शिकायत की है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने बच्ची की मौत का कारण नली में खाना फंसना बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। नोएडा सेक्टर 52 के रहने वाले वैभव शर्मा की भतीजी तनिष्का शर्मा सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। तनिष्का पांच सितंबर को स्कूल गई थी। शिक्षक दिवस होने के चलते शिक्षकों के लिए घर से उपहार भी लेकर गई थी। स्वजन के पास स्कूल क्लास टीचर का साढ़े 11 बजे फोन आया कि उनकी बच्ची बेहोश हो गई है। शिक्षक तनिष्का को कैलाश अस्पताल लेकर आए हैं। स्वजन करीब 20 मिनट के अंदर कैलाश अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने करीब साढ़े 12 बजे बच्ची को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत को लेकर शिक्षक सही नहीं बता रहे हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि वह कैंटीन में खाना खाते हुए बेहोश हुई, कुछ ने कहा कि बच्ची मंच पर जाते समय सीढ़ियों पर बेहोश हुई। कुछ बच्चों का कहना था कि लुका छिपी खेल रहे थे। उसी दौरान तनिष्का दूसरी मंजिल पर छुपने गई। उसकी चिल्लाने की आवाज आई। टीचर कुछ बच्चों के साथ उसे नीचे लेकर आए। स्कूल के लोग अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं। स्कूल में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगे थे। जिससे बच्ची की मौत की घटना के बारे में पता चल सके। स्वजन ने सेक्टर 20 थाना पुलिस से शिकायत कर बच्ची की मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत कर जांच की मांग की है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से शिकायत की गई है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।
Noida News:







