<span style="color: #4c83f5;">Greater Noida News : </span>'बेटा खुश रहना, मम्मी आपको साइकिल दिला देंगी'

Execution by hanging 75ec7b52 47ee 11e8 8699 4e17514b3033
Noida News: Married woman committed suicide by hanging
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:59 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित वैलेंसिया हवेलिया सोसाइटी में रहने वाले टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के असिस्टेंट मैनेजर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि अक्षांश बेटा खुश रहना, मम्मी आप को साइकिल दिला देंगी। मम्मी, दादा- दादी और चाचू को ज्यादा परेशान मत करना।

Greater Noida News :

वैलेंसिया हवेलिया सोसायटी में अपने परिवार सहित रहने वाले (38 वर्षीय) अजय द्विवेदी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) में असिस्टेंट मैनेजर थे। उनकी पत्नी श्वेता द्विवेदी भी एनएसईजेड की एक कंपनी में काम करती हैं। बीती शाम श्वेता द्विवेदी ड्यूटी खत्म कर अपने घर पहुंची। वह घर के मुख्य द्वार का ताला खोलकर जैसे अंदर दाखिल हुई तो उन्हें अजय द्विवेदी फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। श्वेता द्विवेदी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी राइस सिटी प्रभारी प्रमोद कुमार ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड  नोट में अजय द्विवेदी ने अपने 5 वर्ष के बेटे अक्षांश को संबोधित करते हुए लिखा है कि बेटा सदा खुश, मम्मी तुम्हें साइकिल दिला देंगी। सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि अक्षांश तुम मम्मी, दादा- दादी और चाचू को ज्यादा परेशान मत करना। प्रारंभिक जांच पड़ताल में किसी भी प्रकार के पारिवारिक झगड़े व आर्थिक तंगी की बात प्रकाश में नहीं आई है। आगामी 2 दिसंबर को अजय देवगन की बहन की शादी होनी है सारा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था। अजय द्विवेदी द्वारा उठाए गए इस कदम से उसके परिजनों के साथ साथ पड़ोसी भी हैरान हैं।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida: तुस्याना भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी कैलाश भाटी की जमानत पर सुनवाई पूरी, देर शाम तक आ सकता है फैसला

Capture
Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark

Greater Noida: 250 करोड़ रूपये के तुस्याना भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी कैलाश भाटी की जमानत याचिका पर जिला न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गयी है। देर शाम तक जमानत पर फैसला आने की उम्मीद है।

Greater Noida

आपको बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता व एमएलसी नरेन्द्र भाटी के भाई कैलाश भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक पद पर रहते हुए तुस्याना गांव में लगभग 250 करोड़ रूपये का भूमि घोटाला किया था। इस घोटाले के कैलाश भाटी मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने उसे बीते 16 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया था। उसके साथ पुलिस ने दीपक भाटी व कमल को भी पकड़ा था। इस भूमि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया था।

गौतमबुद्धनगर की लुक्सर जेल में बंद कैलाश भाटी की जमानत पर बीते 22 नवंबर को अदालत में सुनवाई हुई थी। दलीलें सुनने के बाद अपर जिला जज डा. अनिल कुमार ने 25 नवंबर (आज) तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। आज कैलाश भाटी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान अपर जिला जज डा. अनिल कुमार ने इस मामले की जांच कर रहे आईओ से भी कई सवाल जवाब किए। उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक कैलाश भाटी की जमानत पर फैसला आ सकता है।

कानून के जानकारों का कहना है कि इस 250 करोड़ रूपये के भूमि घोटाले में एसआईटी ने जो सबूत जुटाए हैं उसके आधार पर कैलाश भाटी को जमानत मिलने में भी कई दिक्कतें आएंगी। तुस्याना भूमि घोटाले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। चेतना मंच लगातार इस घोटाले में शामिल घोटालेबाजों का पर्दाफाश कर रहा है।

UP cabinet meeting: यूपी के इन शहरों में भी लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, सरकार ने लगाई मुहर

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi : केंद्र लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ शुक्रवार से महीने भर का अभियान शुरू करेगा

Giriraj Singh addressing a press conference on the achievements of the Ministry of Micro Small Medium Enterprises during the last four years in New Delhi
Center to launch month-long campaign against gender-based violence from Friday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:40 PM
bookmark
New Delhi : नयी दिल्ली,  केंद्र विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लिंग आधारित हिंसा के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने और पीड़ितों की मदद के लिए उपलब्ध विभिन्न संस्थागत तंत्रों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शुक्रवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर यहां एक कार्यक्रम में ‘जन आंदोलन’ (लोगों का आंदोलन) के रूप में परिकल्पित महीने भर चलने वाले अभियान ‘नई चेतना’ को शुरू करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, “यह दुखद है कि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं लिंग आधारित हिंसा को अब भी सामान्य मानते हैं। इस तरह के दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “परिवर्तन लाने के लिए, हम ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा के खिलाफ एक महीने का अभियान शुरू कर रहे हैं।” सिन्हा ने कहा, “यह लोगों का अभियान है, जिसे (संघ) सरकार ने शुरू किया है। इसके तहत लिंग आधारित हिंसा के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और महिलाओं को उनकी शिकायतों के निवारण में मदद करने के लिए उपलब्ध तंत्र तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा।”