Friday, 29 March 2024

Noida News- गणतंत्र दिवस पर नोएडावासियों का आजाद भारत को लेकर क्या है विचार ???

Noida News- बाल गोविंद शर्मा ,सैक्टर 44 RWA अध्यक्ष ने कहा, आज हम आजाद भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस…

Noida News- गणतंत्र दिवस पर नोएडावासियों का आजाद भारत को लेकर क्या है विचार ???

Noida News- बाल गोविंद शर्मा ,सैक्टर 44 RWA अध्यक्ष ने कहा, आज हम आजाद भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भारत को आज़ादी तो 15 अगस्त 1947 में वर्षों के कड़े संघर्ष और लाखों लोगों की क़ुरबानी के बाद मिल गयी थी। साल 1950 में 26 जनवरी को भारत के संविधान की घोषणा की गई। लेकिन आज आजादी के 75 व संविधान की घोषणा के 73 साल बाद भी क्या वास्तव में हम आज़ादी के सही मायने ढूंढ पाए हैं ? आज भी सैकड़ों लोग भूखे पेट सोते हैं ,गावों और शहरों में अभी भी एक बड़ी खाई है और सबसे महत्वपूर्ण क्या आज की महिला घर से बाहर अपने को सुरक्षित महसूस करती है ? जिस तरह से हम आये दिन लड़कियों और औरतों पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार होते हुए देखते हैं, तो क्या यह कहना सही नहीं है की महिला आज भी जंजीरों में कैद ही है। केवल सोशल मीडिया पर बोलने की आज़ादी को ही हमें आज़ादी नहीं समझना चाहिए । जब तक देश की हर बच्ची , महिला को समान सम्मान नहीं मिलता और जब तक देश का हर युवा डिग्री के साथ, देश के भविष्य को संवारने के लिए आतुर नहीं रहता है, जब तक देश में लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार खत्म नहीं हो जाते, जब तक देश अपराध मुक्त नहीं हो जाता तब तक न हम सही मायने में आज़ाद हैं, और न ही सही मायने में देश का संविधान काम कर रहा है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आजाद भारत को लेकर नोएडा वासियों के विचार जानने के लिए, चेतना मंच की संवाददाता अंजना भागी ने उनसे बातचीत की। आइए जानते हैं क्या है इसे लेकर नोएडा वासियों के विचार –

Noida News-

Yogendra Sharma
योगेंद्र शर्मा, फोनरवा अध्यक्ष

फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा का मानना है कि – “युवा आदर्श होता है। मैं युवाओं को हेल्थ तथा वे फिट रहें के लिये हर सैक्टर मे जिम, हरियाली बढाने तथा अपने सैक्टर को स्वच्छ रखने के लिये पूरा पूरा सहयोग दूँगा। क्योंकि यदि स्वस्थ और स्वच्छ रहेगा तभी तो चमकेगा इंडिया ।”

AK Sehgal sector 40
एके सहगल, अध्यक्ष सेक्टर 40

अध्यक्ष सेक्टर 40 के अध्यक्ष ऐ के सहगल का कहना है कि -“अनेकता में एकता ही मेरे देश की पहचान है इसीलिए मेरा देश भारत महान है।”

ज्योति सक्सेना
ओम विश्रांति चैरिटेब्ल ट्रस्ट की अध्यक्षा ज्योति सक्सेना

ओम विश्रांति चैरिटेब्ल ट्रस्ट की अध्यक्षा ज्योति सक्सेना का कहना है कि – “हर महिला सुखी हो। उसके पास उसका परिवार हो या कम से कम छत तो हो। यदि नहीं तो आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर कम से कम हम ये प्रण करें की कि जननी सडकों पर भीख मांग खाने को न लाचार हो”

बीएसएफ फाउंडेशन की अध्यक्ष
बीएसएफ फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ बबीता शर्मा 

बीएसएफ फाउंडेशन की, अध्यक्ष बबीता शर्मा  का कहना है कि-” हमारे सीनियर सिटीजन हमारी धरोहर हैं । हम उन्हें संभालें उनके अनुभवों से सीखे और आगे बढ़ें।”

विकास जैन
विकास जैन

विकास जैन का कहना है कि -“आजाद भारत में जीना और इस महान पर्व को मनाना हर किसी के जन्म में संभव नहीं है l मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं और उन देशभक्तों और बलदानिया को नमन करता हूं जिनकी बदौलत अपने सविधान के साथ जीवन जी रहे हैं l”

Noida News 

Republic Day : गणतंत्र दिवस पर शाह ने स्वतंत्रता सेनानियों और जवानों को नमन किया

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post