Site icon चेतना मंच

Noida : भाजपा का लाल टोपी पर हमला बौखलाहट की निशानी: पं.रवि शर्मा

नोएडा। समाजवादी पार्टी की लाल टोपी को भाजपा सरकार द्वारा खतरे का निशान बताने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित रवि शर्मा ने इसे भाजपा  की बौखलाहट बताया है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैलियों में उमड़ती भीड़ को देखकर सरकार के होश उड़ गए हैं और वह इस तरह के बयान बाजी से समाजवादी पार्टी की छवि खराब करना चाहती है।

श्री शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड, पूर्वांचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार रैलियों में उमड़ रहे जनसैलाब से केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बौखला गई है वह समाजवादी पार्टी को बदनाम करना चाहती है। प्रधानमंत्री का बयान कि डबल इंजन सरकार ही काम करेगी, यह  बेहद ही निंदनीय है। केंद्र सरकार को बिना किसी पक्षपात के सभी प्रदेशों के विकास के लिए काम करना चाहिए। हिंदू-मुस्लिम दंगों को बढ़ावा देना ही भाजपा सरकार का मकसद है।

चुनाव से पहले किए गए 10 प्रतिशत वादों को भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है। महंगाई से गरीब आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है और कर्ज में डूबा हुआ किसान व बेरोजगारी से जूझ रहे लोग आत्महत्या को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यकाल सभी को याद है उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और इसी चिंता ने भाजपा सरकार की नींद उड़ा रखी है।

Exit mobile version