Site icon चेतना मंच

-लोट्स बुलवर्ड सोसायटी में मारपीट का मामला-

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-34 क्षेत्र के सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलवर्ड सोसायटी के निवासी पर सुरक्षा गार्डों द्वारा किये गये लाठी-डंडों से हमले के बाद पुलिस ने 8 आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में सिक्योरिटी एजेंसी सीआईएसएस को नोटिस भेज रही है।

थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवर्ड सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा सोसायटी निवासी सुरेश व उनके बेटे पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। कि किस तरह गार्ड पीडि़त पर हमला कर रहे हैं। घटना के शिकार हुए सुरेश का आरोप है कि वे किसी कार्य से सोसाइटी के ऑफिस में गए थे। तभी कुछ कुछ विवाद हो गया। अचानक सुरक्षा इंचार्ज सहित कई लोगों ने उनके साथ लाठी-डंडों से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।

 एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में नामजद किया है। जबकि अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी राजीव बालियान ने सीआईएसएसएस एजेंसी के गार्ड कृष्णकांत, अमलेश, पवन, विक्रांत, दिनेश, पंकज, कुशल एवं जावेद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ धारा- 147, 148, 308, 504, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version