Samachar : नमस्कार, चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।
Samachar – 10 बड़ी खबरें
1. नोएडा न्यूज लाइव : नोएडा में 17 दिनों के लिए धारा 144 लागू
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने तथा इस दौरान होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 17 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। पूरी खबर पढ़े
2. वर्ल्ड कप में भारत ने फिर रचा इतिहास, पूरे देश में मना जश्न
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच जबरदस्त उत्साह से ओतप्रोत था। खिलाड़ी ही नहीं दर्शकों का जोश देखते बन रहा था। लग रहा है जैसे हर गेंद को मैदान के बाहर बैठे ये दर्शक ही खेल रहे हों। आखिर भारत पाक का मैच होता ही इतना जुनूनी है। अभी तक भारत ने यहां हुए सभी आठ मैच 8–0 से जीता है। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। और श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने अपना पराक्रम दिखाकर भारत को विजय दिला दी। पूरी खबर पढ़े
3. किसानों को जल्द मिलेगा फसलों का मुआवजा
ग्रेटर नोएडा स्थित जीरो पॉइंट पर किसानों द्वारा तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को धरना स्थल से भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों से किसान मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की गई। बैठक के दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने यमुना एवं हिंडन नदी की बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा तथा जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन से प्रभावित किसानों को प्रतिकर देने में हो रही अनियमितताएं आदि मांगें प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिस पर एसडीएम द्वारा सहमति जताई गई। आज धरने की अध्यक्षता महेश ने किया एवं संचालन पवन नागर ढाक वाला ने की। पूरी खबर पढ़े
4. हजार करोड़ से भी बड़ा है नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला
वर्ष 1981-82 से पहले शुरू हुए मुआवजा घोटाले की जांच प्रगति पर है। इस बीच नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों ने एक बड़ा दावा किया है। दावा यह है कि यदि इस मुआवजे घोटाले की ठीक से जांच की गई तो यह घोटाला 1 हजार करोड़ से भी अधिक का है। नोएडा प्राधिकरण के इस घोटाले की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम SIT कर रही है।
इन दिनों नोएडा प्राधिकरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चर्चा का कारण नोएडा प्राधिकरण में हुआ मुआवजा घोटाला है। प्रारंभ में यह घोटाला मात्र 7 करोड़ 26 लाख रूपये का बताया जा रहा था। अब पता चला है कि नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला हजार करोड़ से भी अधिक का है। जो SIT इस घोटाले की जांच कर रही है। उसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश राजस्व बोर्ड के चेयरमैन हेमंत राव कर रहे हैं। हेमंत राव को ईमानदार अफसर माना जाता है। पूरी खबर पढ़े
5. रोजाना चेकिंग के बाद ही संचालित होंगे नोएडा के रामलीला मेले में लगे झूले
नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे रामलीला मेले को लेकर आयोजकों को प्रशासन के कड़े नियमों ने पसीने दिला दिए हैं। मेले में लगने वाले झूलों का संचालन तब तक नहीं होगा, जबकि तक उनकी रोजाना चेकिंग और टेस्टिंग ना कर ली जाए। झूलों की रोजाना कई बार चेकिंग होगी।
आपको बता दें कि यूपी में पिछले दिनों आयोजित हुए मेलों में लगे झूले टूटने के कई हादसे हो चुके हैं। यही नहीं नोएडा के सेक्टर 45 में लगे सोम बाजार में भी करीब पंद्रह दिन पहले एक झूला टूट गया था, जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गई थी। हादसों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को सख्त हिरायत दी है। सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले झूलों को ही संचालन की अनुमति दी गई है। पूरी खबर पढ़े
6. नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को CFO का नोटिस
दि आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में रहते हैं तो आपको जरा संभल कर रहना होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सैकड़ों सोसायटियों में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं है। यदि जाने अंजाने में आग की घटना घटित हो जाती है तो फायर सर्विस के आने तक आपको खुद ही जुझना पड़ सकता है। हाईराइज सोसायटियों में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा में लापरवाही बरने पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को फायर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। पूरी खबर पढ़े
7. नोएडा में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य समारोह ‘कल्चर कनेक्ट्स’
चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य महोत्सव कल्चर कनेक्ट्स का आयोजन 18 अक्टूबर से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के मुख्य आयोजक कपूर वीर भान ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में भारत समेत 10 देश जिनमें पोलैंड, रोमानिया, बुल्गारिया, थाईलैंड, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, उज़्बेकिस्तान , किगिजस्तान, श्रीलंका से लोक नृतक समूह अपने अपने देशों व राज्यों के पारंपरिक लोकनृत्य, विभिन्न वेशभूषाओं, गहनों से सुसज्जित होकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस लोकनृत्य महोत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक नोएडा के सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में किया जाएगा। पूरी खबर पढ़े
8. दिवाली से पहले नोएडा में पटाखों पर आफत, छापा मारकर जब्त किए पटाखे
दिल्ली एनसीआर में दीपावली पर पटाखों के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध के बावजूद लोग चोरी छुपे पटाखा बेचने के लिए पटाखे एकत्रित कर रहे हैं। थाना दादरी पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दादरी के मोहल्ला ठाकुरान स्थित गोदाम से श्याम कुमार पुत्र प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया। गोदाम से विभिन्न प्रकार के पटाखों से भरे 43 कार्टून बरामद हुए। पूछताछ में श्याम कुमार ने बताया कि वह प्रदीप कुमार गुप्ता के यहां नौकरी करता है और यह माल उन्हीं का है। श्याम कुमार ने बताया कि प्रदीप गुप्ता के गोदाम में बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए हैं। पूरी खबर पढ़े
9. RapidX Rail : महिलाओं के हाथ में होगी रैपिड एक्स ट्रेन की कमांड
उत्तर प्रदेश के मेरठ और दिल्ली के हजरत निमाजुद्दीन के बीच जल्द शुरू होने वाली रैपिड एक्स ट्रेन की कंमांड महिलाओं के हाथ में होगी। करीब 160 महिला ट्रेन संचालन से लेकर कंट्रोल पैनल तक में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका होगी।
आपको बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का इसी माह शुभारंभ हो सकता है और रैपिड एक्स ट्रेन ट्रैक पर दौड़ सकती है। संभावना जताई जा रही है कि मेरठ दिल्ली के इस खंड का आगामी 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया जा सकता है। रैपिड एक्स ट्रेन का संचालन शुरू होने से हाई स्पीड ट्रेन में सफर करने वाले लोगोें का सपना पूरा हो जाएगा। पूरी खबर पढ़े
10. ग्रेटर नोएडा में विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज
ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय महोत्सव 2023 का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित साइट फॉर सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 30 से अधिक स्कूल में अकादमी के बच्चे संगीत नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से इत्र का छिड़काव किया जाएगा। मेले में संस्कृत कार्यों के साथ-साथ खाने के भी स्टाल लगाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़े
चलते चलते
Rashifal 15 October 2023- इन 4 राशियों के लिए आज का दिन होगा मुश्किल भरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।