नोएडा । हरौला बरात घर नोएडा पर नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नोएडा के सभी गाँव के किसानों द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन को आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में हरौला बारातघर पहुंचकर समर्थन दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कारागार में बंद किसानों से मुलाकात करने गया था लेकिन प्रशासन ने किसानों से मिलने नहीं दिया। आम आदमी पार्टी किसान भाइयों की माँगों के साथ है और सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाती रहेगी राज्यसभा में पार्टी के सांसद संजय सिंह जी किसानों की आवाज हमेशा उठाते रहते है और आगे भी उठाते रहेंगे। जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिह व जेवर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान ने भी अपने विचार रखे।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष पंडित कैलाश शर्मा व समयवीर सिंह,नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना,संजय तुगलपुर, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति व उपाध्यक्ष विपुल जौहरी, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष तरुण तंवर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, पूर्वांचल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी,युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव जीतू चौधरी,जिला सचिव मुकुल त्यागी व कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन जायसवाल, मुन्नु चौधरी, रियाजुल गहलोत, सरताज अंसारी,ओंकार सिंह,रहीस ठाकुर उपस्थित रहे।