Site icon चेतना मंच

Anil Dujana Encounter: बड़ा गैंगस्टर होने पर अनिल को बनाया था अपना बनाया दामाद

Anil Dujana Encounter

Anil Dujana Encounter

Anil Dujana Encounter: नोएडा। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट द्वारा एनकाउंटर में ढेर किए गए कुख्यात अनिल दुजाना की शादी की कहानी बेहद ही रोचक और फिल्मी है। जिस प्रकार बॉलीवुड फिल्मों में जेल गए अपराधी की शादी होती है, ठीक उसी तरह से अनिल दुजाना की शादी भी हुई थी। अनिल के ससुर ने उसे केवल इसलिए अपना दामाद बनाया था, क्योंकि वह बड़ा गैंगस्टर था।

Anil Dujana Encounter

गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी फरवरी 2019 को गौतमबुद्धनगर की सूरजपुर कोर्ट में बागपत निवासी पूजा से सगाई हुई थी। इसके बाद अनिल दुजाना फरवरी 2021 को जमानत पर बाहर आया और पूजा से शादी कर ली। यूपी पुलिस की जांच में आया था कि अनिल दुजाना की पत्नी पूजा के पिता लीलू का बागपत में राजकुमार से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी गाजियाबाद के कुख्यात बदमाश हरेंद्र खड़खड़ी और उसके भाई से कर दी थी। जिसके बाद राजकुमार के मुकाबले पलड़ा कमजोर न हो जाए, इसलिए पूजा के पिता ने अपनी बेटी के लिए हरेंद्र से भी ज्यादा नामी अपराधी अनिल दुजाना को तलाश कर लिया और शादी कर दी।

जेल से ही चला रहा था गैंग

जेल से ही अनिल के इशारे पर बाहर मर्डर हो जाते थे। अनिल दुजाना जेल में था और उसे सुंदर भाटी से बदला लेना था। सुन्दर भाटी ने जनवरी 2014 में दुजाना के घर पर हमला करवा दिया। इस दौरान अनिल दुजाना के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें अनिल के भाई जय भगवान की मौत हो गई। अनिल के पिता ने सुंदर भाटी समेत आठ लोगों को इस मामले में नामजद कराया और इधर दुजाना गैंग ने जय भगवान की मौत का बदला लेने के लिए सुंदर भाटी के गुर्गे राहुल की हत्या कर दी। जनवरी 2021 में अनिल दुजाना जमानत पर बाहर आ गया।

Anil Dujana Encounter: बुलेटप्रूफ जैकेट में होती थी अनिल दुजाना की कोर्ट में पेशी, कहा जाता था वेस्ट यूपी का छोटा शकील

Anil Dujana Encounter: योगी की लिस्ट में था गैंगस्टर दुजाना का नाम, गौतमबुद्धनगर के 6 गैंगस्टर बाकी

Noida big breaking news Update : कुख्यात सरग़ना अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, चार दिन पहले ही छूटा था जेल से

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version