नोएडा। किसानों का आंदोलन आज भी जारी रहा हरौला बरात घर में आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा कि जब तक हम सभी किसानों की मांग नहीं मानी जाती तब तक हमारा आन्दोलन निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कुछ किसानों को तो रिहा कर दिया गया। लेकिन अभी भी बहुत सारे किसान जेल में ही बंद है। उन्होंने कहा कि जेल के बाहर भी किसानों के समर्थन में आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी किसानों को रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक किसी भी प्रकार की नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कई बार वार्ता हो चुकी है। लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही पूर्णरवैया छोड़े और किसानों की समस्याओं का समाधान करें।