Thursday, 28 March 2024

एसिड अटैक पीडि़त महिलाओं को प्राधिकरण का तोहफा

नोएडा। एसिड अटैक से पीडि़त महिलाओं के स्वावलंबन तथा जीवनयापन के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नयी योजना निकाली है। इसके…

एसिड अटैक पीडि़त महिलाओं को प्राधिकरण का तोहफा

नोएडा। एसिड अटैक से पीडि़त महिलाओं के स्वावलंबन तथा जीवनयापन के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नयी योजना निकाली है। इसके तहत ऐसी पीडि़त महिलाओं को प्राधिकरण नोएडा स्टेडियम में दो कैंटीन का संचालन सौंपेगी। प्राधिकरण ने स्टेडियम में दो कैंटीन का निर्माण शुरू भी कर दिया है।

दोनों का निर्माण व इंफ्रास्ट्रचर प्राधिकरण तैयार कर देगा। रेडी टू मूव के आधार पर इनका संचालन पीडि़त महिलाओं द्वारा किया जाएगा। जिससे वह अपना व परिवार का भरण भोषण कर सकेंगी साथ ही समाज में एक नई विचार धारा जन्म लेगी। प्राधिकरण ने इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए एनजीओ व सामाजिक संस्थाओं से आवेदन मांगे गए थे। बताया गया कि कई संस्थाओं ने इसके लिए आवेदन किए गए है। बिड प्रक्रिया के जरिए किसी एक संस्था व एनजीओ को संचालन का मौका दिया जाएगा। संचालन तीन साल के लिए दिए जाएगा। यदि सब ठीक रहा तो आगामी तीन साल के लिए इसे बढ़ा दिया जाएगा। संस्था व एनजीओ को निर्माण संबंधित कुछ खर्च नहीं करना होगा। उनको यहा आकर कैंटीन का संचालन करना होगा। प्राधिकरण के अनुसार, नोएडा स्टेडियम में प्रतिदिन करीब 2500 से ज्यादा लोगों का फुटफॉल है। जिससे संचालन कर्ता को परेशानी नहीं होगी  तथा उनको रोजगार भी खूब मिलेगा जिससे वे अपना तथा अपने परिवार का जीवनयापन कर सकेंगी।

Related Post