Site icon चेतना मंच

नोएडा का ‘‘नटवरलाल’’ भी पहुंचा बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में, घुटनों के बल बैठकर की प्रार्थना

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar : नोएडा। बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों ग्रेटर नोएडा में कथा सुना रहे हैं। इस बीच वे अपना दिव्य दरबार भी लगा चुके हैं। दरबार व कथा से अलग भी उनसे अनेक लोग पर्सनल मुलाकात करके अपनी अर्जी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा शहर में सक्रिय नटवर लाल से बड़ा एक ठग भी बाबा बागेश्वर धाम से मिलने पहुंचा। अपनी ठग बुद्धि से अनेक लोगों से करोड़ों रुपए ठग कर मालामाल हुए इस ‘‘नटवरलाल’’ ने बाबा के सामने फर्श पर घुटनों के बल बैठकर प्रार्थना की और अपनी अर्जी भी लगाई।

Baba Bageshwar News

कौन है नोएडा का ‘‘नटवरलाल’’

आपको बता दें कि chetnamanch.com पहले भी इस नटवरलाल की ठगी के कारनामें प्रकाशित कर चुका है। हमने पाठकों को बताया था कि नोएडा के सेक्टर-58 थाने में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक अखिल कुमार ने IPC की धारा-406 के तहत ठगी की FIR दर्ज कराई थी। इस FIR से यह पोल खुली कि नोएडा में ‘‘नटवरलाल’’ से भी बड़ा ठग सक्रिय है। इस ‘‘नटवरलाल’’ का नाम सौरभ सिंह बताया जाता है और यह नोएडा शहर के सेक्टर-72 में रहता है।

क्या है FIR में ?

धारा-406 के तहत दर्ज कराए गए मामले के वादी अखिल कुमार ने इस मामले में आरोप लगाया है कि ठगों के गिरोह का सरगना सौरभ सिंह ऐप इन्वेटिव के नाम से सेक्टर 58 में एक कंपनी चलाता है। उसने इसी प्रकार की और भी कई नामी व बेनामी कंपनियां बना रखी हैं। दिल्ली में उसके विरुद्ध अपराध संख्या-111/2015 और 14/2015 पर भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।

अखिल कुमार का आरोप है कि सौरभ सिंह व उसके साथी किसी भी प्रगति करती हुई कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर पैसा लगाते हैं और धीरे से उस कंपनी पर कब्जा करके करोड़ों रुपए ठग लेते हैं। इस गिरोह को सौरभ सिंह के जरिए ही कुछ राजनेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है। इस संरक्षण के बदले राजनेताओं को हर महीने मोटा ‘‘नजराना’’ तथा ‘‘सुरा व सुंदरी’’ उपलब्ध कराई जाती है। मुकदमा दर्ज कराने वाले अखिल का साफ-साफ कहना है कि उसने ऐपवेंचर मोवीटेक प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना डी-5, लॉजिक इन्फोटेक पार्क सेक्टर-59 में की थी। यह कंपनी एप डेवलपमेंट (निर्माण) का काम करती है।

FIR में कहा गया है कि अखिल कुमार ने इस कंपनी के निर्माण में अपनी तथा अपने पूरे परिवार की पूंजी लगाने के साथ-साथ बैंकों से लोन लेकर भी लगाया था। कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर सौरभ सिंह इस कंपनी में घुसा और अपने साथ कंपनी के निदेशकों अजय कुमार, जयराम कुशवाहा, अपनी मूल कंपनी के सीईओ सुदीप श्रीवास्तव, अपने एक सीए विनीत माधव, एचआर हेड अनीता यादव, सुजीत कुमार व चंद्रपाल सिंह को मिला लिया।

FIR में यह भी लिखा गया है कि इस पूरे गिरोह ने साजिश करके कंपनी के मालिक व संस्थापक अखिल कुमार को कंपनी से बाहर करके पूरी कंपनी पर कब्जा कर लिया। अखिल कुमार का आरोप है कि सौरभ सिंह का मूल काम नटवरलाल के स्टाइल में ठगी करना, लोगों को डरा-धमका कर अवैध वसूली करना तथा ‘‘सुरा व सुंदरी’’ के दम पर सरकारी विभागों से सरकार की छवि चमकाने के नाम पर आईटी के ठेके लेना है।

आरोप यह भी है कि सौरभ सिंह के राजनीतिक आकाओं के प्रभाव के कारण नोएडा की पुलिस भी उसके विरूद्ध होने वाली किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि लीलापोती करके शिकायतें रफा-दफा कर दी जाती हैं।

13 करोड़ की ठगी में हाईकोर्ट ने अटैच कर रखी है सारी प्रॉपर्टी

इसी ‘‘नटवरलाल’’ ने अफल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी को भी ठगा है। वर्ष-2014 में की गई इस ठगी के मामले में कंपनी के एमडी अनुज खन्ना ने स्थाई मध्यस्ता न्यायालय ARBITRATION में केस दायर किया था उस केस में सौरभ सिंह द्वारा 8 करोड रुपए की ठगी साबित हुई। साथ ही 8 करोड़ का ब्याज भी जोड़ा गया। जिससे ठगी की रकम 13 करोड़ हो गयी। उस (ARBITRATION) के विरूद्ध ‘‘नटवरलाल’’ दिल्ली हाईकोर्ट में चला गया। दिल्ली हाईकोर्ट ने 13 करोड़ की ठगी पर मोहर लगाते हुए उस केस को आगे बढ़ा दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति वी.कामेश्वर राव ने इस मामले में 11 नवंबर 2022 को आदेश जारी किया कि ठगी करने वाले सौरभ सिंह के वाराणसी में स्थित प्लॉट व बैंक खाते को तुरंत अटैच कर लिया जाए। इसके बाद 11 मई 2023 को हाईकोर्ट ने ठग सौरभ सिंह के नोएडा के सेक्टर-72 स्थित मकान नं0 बी-48, सेक्टर-72 को भी अटैच करने का आदेश दे रखा है। इसका अर्थ यह हुआ है कि इस ‘‘नटवरलाल’’ की अधिकतम प्रापर्टी को कोर्ट के आदेश पर अटैच किया जा चुका है।

Baba Bageshwar – घुटनों के बल बैठकर प्रार्थना

ठगी के मामले में ‘‘नटवरलाल’’ को भी मात देने वाला सौरभ सिंह भी कल बाबा बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में पर्सनल मुलाकात करने पहुंचा। इस मुलाकात में ‘‘नटवरलाल’’ ने अपने घुटनों पर बैठकर बाबा से प्रार्थना-अर्चना की व अर्जी लगाई। इस मुलाकात पर सवाल उठा रहा है कि क्या बाबा ‘‘ठगों’’ का भी भला कर देते हैं ? Baba Bageshwar

Baba Bageshwar : दिव्य दरबार में महिला से बदसलूकी करने वाले सेवादार पर FIR

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version