Site icon चेतना मंच

Breaking News : 32 साल पुरानी नामचीन बिल्डर कंपनी सुपरटेक के मालिक सलाखों के पीछे, निवेशक बांट रहे हैं मिठाईयां

Supertech Builder

Breaking News supertech

 

Breaking News  : नोएडा/ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली। लाखों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने तथा समय पर उन्हें फ्लैटों का कब्जा न देने वाले नामचीन बिल्डर कंपनी सुपरटेक के मालिक आर.के. अरोड़ा की क्रिमिनल सेक्शन प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तारी के बाद हजारों निवेशकों में हर्ष का माहौल है। वे जगह-जगह मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

Breaking News विभिन्न बैंकों से लाखों करोड़ का कर्ज लेकर उनको चूना लगा चुका है

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में आर.के. अरोड़ा से तीन दिनों तक पूछताछ के बाद अंतत: मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सूचना के मुताबिक आर.के. अरोड़ा तथा सुपरटेक बिल्डर्स के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा हरियाणा के विभिन्न थानों में हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने तथा उनका धन हड़पने के मामले दर्ज है। ईडी ने भी जांच में ये सभी आरोप सही पाये। यही नहीं सुपरटेक निवेशकों के अलावा फर्जी दस्तावेज दिखाकर विभिन्न बैंकों से लाखों करोड़ का कर्ज लेकर उनको चूना लगा चुका है।

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 18 प्रोजेक्ट में करीब 27 हजार निवेशक हुए थे प्रभावित 

बता दें कि आर.के. अरोड़ा सुपरटेक के सीएमडी के अलावा बिल्डर्स संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेव्लपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के चेयरमैन भी है. 11 अप्रैल को, ED ने सुपरटेक और इसके निदेशकों की 40.39 करोड़ रुपये के मूल्य की समान्यता संपन्न संपत्ति को संलग्न किया था। इसमें उत्तराखंड में 25 अचल संपत्तियाँ और उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित मेरठ मॉल शामिल था।

Breaking News नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी सुपरटेक ने हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की है

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी सुपरटेक ने हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की है। वर्षों से अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके निवेशक फ्लैटों का कब्जा पाने के लिए सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं। सेक्टर-93ए में टिवन टॉवर के अवैध निर्माण और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पे उसको तोड़े जाने के बाद सुर्खियों में आये आर.के. अरोडा पर अदालती गाज गिरनी शुरू हो गयी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 18 प्रोजेक्ट में करीब 27 हजार निवेशकों के आशियाना पाने की राह में रोड़े अटक गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद हजारों निवेशकों में हर्ष का माहौल

आर.के. अरोड़ा ने सभी प्रोजेक्ट में बुकिंग करके निवेशकों को दो वर्ष में फ्लैट देने का वायदा किया था, लेकिन 70-80 फीसदी रकम अदा करने के बाद भी आज तक निवेशक अपना आशियाना पाने के लिए वर्षों से सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं। बता दें कि रेरा द्वारा आरसी की वसूली के लिए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने मई में सख्त कदम उठाए थे। बकाया रकम अदा न करने पर आर.के. अरोड़ा को जेल भेजने की नौबत आने पर उन्होंने भुगतान की राशि जिला प्रशासन को सौंप दी थी जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया था। सुपरटेक बिल्डर पर यहां के भी हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 26 हजार करोड़ रूपये की आरसी बकाया है। लेकिन आर.के. अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद अब निवेशकों को राहत मिली है तथा कल रात से ही सभी निवेशक जश्न मना रहे हैं तथा मिठाईयां बांट रहे हैं। आज दोपहर तक आर. के. अरोरा को अदालत में पेश किया जाएगा।

Lucknow: 500 करोड़ की हेरफेर, लखनऊ में एडिशनल कमिश्नर कस्टम गिरफ्तार

#supertech #rkarora #chairman #director #ed #enforcementdirectorate #builderfraud #fraud #scam #scammer #scammers #scammeralert #scamalert #crime #money #moneylaundering #fraudalert #security #fraudster #fraudprevention #bhfyp #business #investors #homebuy #flat #criminal #investigation #beware #conartist #corruption #pmla #naredco #newsupdate #breakingnews #todaynews

Exit mobile version