Site icon चेतना मंच

खत्म नहीं हो रहा है ब्यूरोक्रेट्स का “लालच”, पाला सांसद बनने का सपना

ब्यूरोक्रेट्स मांग रहे टिकट

ब्यूरोक्रेट्स मांग रहे टिकट

सार

ब्यूरोक्रेट्स मांग रहे टिकट : नोएडा व ग्रेटरनोएडा क्षेत्र में “मलाईदार”, पदों पर तैनात रहे कुछ ब्यूरोक्रेट्स (सरकारी अफसर) का “कच्चा लालच”, खत्म नहीं हो रहा है। बड़े-बड़े पदों पर रहते हुए खूब काला धन कमाने वाले आधा दर्जन ब्यूरोक्रेट्स सरकारी नौकरी छोडक़र अब देश की सबसे बड़ी पंचायत के नाम से जानी जाने वाली लोकसभा में पहुंचने का सपना देख रहे हैं। इन अफसरों को लगता है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिल जाएगा और वे सांसद बन जाएंगे।

विस्तार

आपको भी पता है कि हमारे देश भारत में अगले वर्ष-2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे के दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। इसी दावेदारी के बीच नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र में एक अनोखा नजारा सामने आ रहा है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा का टिकट मांगने वालों में आधा दर्जन ब्यूरोक्रेट्स IAS व IPS अधिकारी भी सामने आ रहे हैं। इन सभी ब्यूरोक्रेट्स को पता है कि नोएडा लोकसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। यहां से जिसे भी टिकट मिलेगा उसकी जीत पक्की है। इसी बात को ध्यान में रखकर ब्यूरोक्रेटस अपनी दावेदारी की हवा बनाने में लगे हुए हैं।

नहीं छूट रहा है “कच्चा लालच”

राजनीति की थोड़ी सी भी समझ रखने वाले को भी पता है कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा सीट से भाजपा अपने वर्तमान सांसद डा. महेश शर्मा को ही चुनाव लड़ाएगी। फिर भी कुछ ब्यूरोक्रेट्स “कच्चे लालच” में मदमस्त हो रहे हैं। अलग-अलग ढंग से ये ब्यूरोक्रेट्स अपने आपको भाजपा का भावी सांसद प्रत्याशी घोषित करके घूम रहे हैं। नोएडा में लम्बे अर्से तक तैनात रहे एक आईएएस अधिकारी के “भक्त” तो खुल्लम-खुल्लम घोषणा कर रहे हैं कि उनके “भगवान” समान अफसर को भाजपा सांसदी का टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी। इस अफसर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सरकारी कार्यक्रमों में खींची गई फोटो भी “भक्त” अपने मोबाइल फोन से प्रसारित कर रहे हें। आम जनता का कहना है कि ब्यूरोक्रेट्स ने सरकारी पदों पर रहते हुए “सत्ता की मलाई” खाई है। रिटायर हो जाने के बाद भी “मलाई” खाते रहने का उनका लालच छूट नहीं रहा है। रिटायर होने के बाद भी अपना “जलवा” कायम रखने का सपना पालकर टिकटार्थी होने का खूब भ्रम फैला रहे हैं।

करें समाज सेवा

ब्यूरोक्रेट्स से नेता बनने की हसरत पालने वाले अफसरों को आम जनता अच्छी-अच्छी सलाह भी दे रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि आपको जनता की सेवा करने की वास्तव में चिंता है तो “मलाई” का लालच छोडक़र गांव में रहने वाले किसानों, गरीबों, मजदूरों, झुग्गी के निराश्रितों की सेवा के लिए प्रयास करें। यूजर्स यह भी सलाह दे रहे हैं कि जब सरकार आपको रिटायर कर रही है तो आप रिटायर होकर कोई आश्रम खोल लीजिए। आश्रम में गरीबों की सेवा कीजिए अथवा कुछ गरीब बच्चों को पढ़ाकर IAS तथा IPS अफसर ही बना दीजिए। इसी प्रकार की अनेक अच्छी-अच्छी लाभदायक सलाह टिकट के सभी दावेदार ब्यूरोक्रेट्स को दी जा रही है।ब्यूरोक्रेट्स मांग रहे टिकट

उर्जा मंत्री के नाम पर नेता जी की दुकानदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version