Thursday, 25 April 2024

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाला

नोएडा (चेतना मंच)। नौ हजार वर्ग मीटर के पांच कामर्शियल भूखंडों की नीलामी का विरोध में  संघर्ष समिति व समाजवादी…

नोएडा (चेतना मंच)। नौ हजार वर्ग मीटर के पांच कामर्शियल भूखंडों की नीलामी का विरोध में  संघर्ष समिति व समाजवादी पार्टी ने सेक्टर-122 से कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च सपा नेता सुनील चौधरी व सपा महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल के नेतृत्व में निकाला गया है। कैंडिल मार्च में सेक्टर निवासियों के साथ ही आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व सेक्टरवासी मौजूद रहे।

 सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर के अंदर बड़ा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का विरोध किया है। अब प्राधिकरण ने इन पांच प्लॉट का एफएआर बढ़ाकर नीलामी की सोची है। इसके बाद इन पर बहुमंजिला मार्केट बनना तय है। यहां के लोगों को ये मंजूर नहीं है।वह सेक्टर के लोगों के साथ हैं और उनकी इस मांग को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इस आवासीय कालोनी को खूबसूरत बनने में कई वर्ष लगे हैं।सेक्टर में पांच व्यावसायिक भूखंड हैं, जिनको प्राधिकरण नीलाम करने जा रहा है, जिसको लेकर सेक्टर के लोग नाराज हैं।

मीडिया प्रभारी वह प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने कहा  कि वह इसके लिए लड़ेंगे और अन्य क्षेत्रों और समाज से अपील करेंगे कि वे भी इसमें अपना समर्थन दें।

इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अनिल यादव, सेक्टर-122 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉक्टर उमेश शर्मा, हरि सिंह नेगी, सुमित अंबावत, गौरव यादव ,कविता गुज्जर ,गौरव कुमार यादव ,कुलदीप शर्मा ,उर्मिला चौधरी ,अनीता गुप्ता, रामवीर चौधरी,शिव कुमार यादव, देबाशीष बॉस, अनुपम, वीरपाल यादव, देवेंद्र कुमार, रतन सिंह एवं तमाम सेक्टर 122 की निवासी गन मौजूद रहे।

Related Post