नोएडा । थाना फेज-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-63 में एक कंपनी के बाहर आयशर कैंटर चालक कैंटर में ही सो गया और वह सुबह मृत अवस्था में मिला। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। थाना फेज-3 के थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर-63 में किसी कंपनी में माल लोडिंग के लिए कैंटर चालक कैंटर लेकर आया और वह कंपनी के बाहर अपनी गाड़ी लगाकर उसी में सो गया। इसके बाद किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि एक कैंटर चालक कैंटर की सीट पर ही मृत पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान आफताब आलम (38 वर्ष) पुत्र मनसूर निवासी काजीपुरा जिला हरदोई के रूप में की है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।