Monday, 14 October 2024

सावधान : कोरियर कंपनी व मुंबई पुलिस के नाम पर सक्रिय है ठगों का गैंग Noida Crime News

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। ‘चेतना मंच’ अपने पाठकों को अनेक बार सचेत कर चुका है कि ठगों से सावधान रहें। आपके आसपास…

सावधान : कोरियर कंपनी व मुंबई पुलिस के नाम पर सक्रिय है ठगों का गैंग Noida Crime News

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। ‘चेतना मंच’ अपने पाठकों को अनेक बार सचेत कर चुका है कि ठगों से सावधान रहें। आपके आसपास ढेर सारे ठग घूम रहे हैं। ठगों का एक नया गिरोह कोरियर कंपनी व मुंबई पुलिस के नाम पर सक्रिय है। यह गिरोह आपको अलग-अलग ढंग से डराकर ठग लेगा। इस गैंग ने नोएडा के एक पढ़े लिखे प्रॉपर्टी डीलर को भी ठग लिया है।

Noida Crime News

जबरन डराकर ठगा

ठगी का यह ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-28 का है। इस प्रकरण में साइबर जालसाजों ने देश विरोधी कोरियर कनाडा भेजने के नाम पर नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर को धमकी दी और उसे केस से बचाने के नाम पर उनसे 10.49 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने मुंबई पुलिस की वर्दी पहनकर पीड़ित से वीडियो कॉल कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

Big News of Noida : नोएडा के लिए बड़ा तोहफा : पार्क में लीजिये ‘जू’ का मजा

देश विरोध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

सेक्टर-28 स्थित अरुण विहार निवासी पुनीत ने बताया कि उनके पास 22 मई को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वालों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि उन्हें एक कोरियार मिला है। यह कोरियर कनाडा में हरदीप सिंह के नाम पर भेजा जा रहा है। इसमें तीन पासपोर्ट, चार सिम और चार डेबिट कार्ड रखे हैं। यह देश विरोधी गतिविधि में इस्तेमाल के लिए भेजे जा रहे हैं। यह कोरियर पुनीत के नाम का बताया गया।

Noida Crime News

Noida Live News : कर्ज में डूबी गर्ल फ्रेंड ने रची ऐसी साजिश कि पुलिस भी हो गई हैरान

डरकर दे दिए 10.49 रुपये

इसके बाद जालसाजों ने कहा कि मामले में मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थोड़ी देर बाद मुंबई पुलिस की वर्दी पहनकर दो जालसाजों ने पीड़ित को वीडियो कॉल किया। इसके बाद बदमाशों ने एक व्यक्ति से पुनीत को कॉल कराई। उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिवक्ता बात कर रहा है। पुनीत का यह केस वही देखेगा। अगर मामला जल्द समाप्त करना है तो एनईएफटी और यूपीआई के जरिये धनराशि भेजनी होगी। इस पर पुनीत ने रुपये ट्रांसफर कर दिए।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#noidacrimenews #noidanews

Related Post