Site icon चेतना मंच

नोएडा में एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन का जश्न मनाना पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

एलिवेटेड रोड पर जश्न

एलिवेटेड रोड पर जश्न

नोएडा (चेतना मंच)। कुछ अलग अंदाज में जन्मदिन का जश्न मनाने और सोशल मीडिया पर लाइक पाने की चाह ने नोएडा के एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। युवक ने अपने जन्मदिन को अलग अंदाज में बनाने के लिए अपनी साथी महिला के साथ एलिवेटेड रोड पर जश्न मनाकर फायर गन से आतिशबाजी की थी। इस जश्न की वीडियो वायरल होने पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस हरकत में आ गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की मुसीबतें इतने पर ही कम नहीं हुई। ट्रैफिक पुलिस ने भी उसकी कार का 27500 का चालान कर कार को सीज कर दिया है।

जन्मदिन पर की आतिशबाजी

सोशल मीडिया पर नोएडा के एलिवेटेड रोड पर युवक युवती द्वारा आतिशबाजी कर जन्मदिन का जश्न मनाने की एक वीडियो वायरल हुई थी। 32 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक व युवती एलिवेटेड रोड पर कार के सामने खड़े होकर एक गाने पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान युवती फायर गन से आतिशबाजी करती हुई दिख रही है। वायरल वीडियो में युवती फायर गन को सडक़ पर चारों ओर घुमाते हुए दिख रही है। इस दौरान एलिवेटेड रोड से कई वाहन चालक गुजरते हुए भी दिख रहे हैं।

27500 का चालान कार सीज

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर लोगों ने ट्विटर पर कई तरह के कमेंट किया। जिसके बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में दिख रहे नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 27500 का चालान कर कार को सीज कर दिया है।थाना सेक्टर-24 प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर जंक्शन बनाकर अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने वाले आरोपी इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई की गई है । बता दें कि कुछ अलग कर दिखाने की चाह और सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए लोग यातायात नियमों को तोडऩे के साथ-साथ दूसरों की जान को खतरे में डालने से भी गुरेज नहीं करते हैं।

खत्म नहीं हो रहा है ब्यूरोक्रेट्स का “लालच”, पाला सांसद बनने का सपना

Exit mobile version