Chithera Land Scam : चर्चित चिटहेरा भूमि घोटाले में कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर के साथ मिलकर अरबों रुपये का घोटाला करने वाले नौकर मालू और लेखपाल शीतला प्रसाद की जमानत याचिका खारिज हो गई है। शासकीय अधिवक्ता बबलू चंदेल ने बताया कि चिटहेरा भूमि घोटाले में यशपाल तोमर के साथ मिलकर नौकर मालू और लेखपाल शीतला प्रसाद ने सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। शासकीय अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर) ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
Chithera Land Scam
जेल में बंद है कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर
मालूम हो कि कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर जेल में बंद है। उसने जिस नौकर के नाम करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी कर दी थी। बागपत जिले में पखरपुर गांव का रहने वाला मालू साल 2009 से यशपाल तोमर के लिए काम कर रहा था। मालू ने यशपाल के साथ बतौर ड्राइवर काम शुरू किया था और धीरे-धीरे वह उसका विश्वास पात्र बन गया। यही वजह रही कि यशपाल तोमर ने अपनी सारी बेनामी संपत्ति मालू के नाम करवा दी थी।
लेखपाल शीतला प्रसाद की गिरफ्तारी 19 जुलाई 2023 को हुई थी। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शीतला प्रसाद को गिरफ्तार किया। लेखपाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनाम घोषित होने के बाद से शीतला प्रसाद फरार चल रहा था।
Chithera Land Scam : क्या है चिटहेरा भूमि घोटाला
चिटहेरा गांव में रहने वाले दलित और भूमिहीन लोगों को सरकारी पट्टे आवंटित किए गए थे। जिनके कागजों में बड़ी हेरा फेरी की गई थी। यह हेराफेरी यशपाल तोमर के गैंग ने लेखपाल तहसीलदार और अफसरों के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने बाहर के रहने वाले लोगों के झूठे आधार कार्ड और अन्य कागजात दिखाकर चिटहेरा गांव का निवासी दर्शाया था। इस गैंग ने कई बेकसूर किसानों को झूठे आरोपों में भी जेल भिजवा दिया था। यह घोटाला तकरीबन 700 बीघे सरकारी जमीन का घोटाला था।
Chithera Land Scam : अब तक का सबसे बड़ा भूमि घोटाला
घोटाले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यशपाल तोमर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस घोटाले में सम्मिलित कई अधिकारियों को निष्कासित किया गया है। घोटाले में सम्मिलित अन्य लोगों पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। कार्रवाई करते हुए दादरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह घोटाला अरबों रुपए का घोटाला था। पुलिस ने घोटाले में सम्मिलित बैलू को गिरफ्तार किया है। बैलू का नकली आधार कार्ड दिखाकर चिटहेरा गांव का निवासी दिखाया गया था।
चिटहेरा भूमि घोटाला की सभी खबरें यहां पढ़े –
Chithera Land Scam : अरबों रुपए के घोटाले में आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, बच गए सफेदपोश
chithera land scam: चिटहेरा भूमि घोटाले में शामिल दादरी का पूर्व एसडीएम पुलिस की रडार पर
Greater Noida Chithera Land Scam: रंग लाई चेतना मंच (Chetna Manch) की मुहिम, चिटहेरा में भू-माफिया पर चला पुलिस का चाबुक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।