Corona Virus : नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं।
Corona Virus
जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए।
कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और इस वर्ष कोरोना वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।
Noida News : नोएडा के एक नामी स्कूल में बम की सूचना से मचा हड़कंप
Odisha News : ओडिशा के संबलपुर में हिंसा, एक की मौत, लगाया गया कर्फ्यू
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।