Site icon चेतना मंच

‘करोड़ों युवा बेरोजगार, शर्म करो मोदी सरकार’

नोएडा (चेतना मंच)। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 71वें जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ठेली पर सब्जी आदि बेचकर अपनी बेरोजगारी का प्रदर्शन किया। इस मौके पर विशेष तौर पर युवक कांग्रेस के राष्टï्रीय सचिव व प्रभारी मिलिंद गौतम भी मौजूद थे।

पुरूषोत्तम नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश तथा प्रदेश में करोड़ों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हर साल करोड़ों युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली। इससे साबित होता है कि यह सरकार झूठ तथा सपने दिखाकर जनता के साथ छलावा कर रही है।

कंग्रेस के महानगर अध्यक्ष शाहबुददीन ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि केन्द्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार युवा, गरीब, मजदूर तथा किसान विरोधी है। लेकिन जनता अब उनके छलावे में आने वाली नहीं है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी मिलिंद गौतम, महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, पीसीसी अशोक शर्मा, महानगर महासचिव रिजवान चौधरी, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी, महासचिव रामकुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जीतू शर्मा, व्यापार प्रकोष्ट अध्यक्ष संजय तनेजा, आउटरीच महासचिव विक्रम चौधरी, सचिव बीरो देवी, अरुण नागर, सूरज धामा, कमरुद्दीन, कंचन तिवारी, परवेज खान, रामलायक शर्मा, अशोक झिंगन आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version