Site icon चेतना मंच

नोएडा में गूगल पर सैमसंग केयर का नंबर सर्च करके फंसे

Cyber fraud in Noida

Cyber fraud in Noida

Cyber fraud in Noida : नोएडा में गूगल पर सैमसंग केयर का नंबर सर्च करना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। साइबर ठग ने सैमसंग केयर कर्मी बनकर पीडि़त के मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने साइबर ठग के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराया है।

बड़ी खबर.. महिलाओं को यूपी पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण का सीएम योगी ने किया ऐलान 

गूगल पर सैमसंग केयर का नंबर सर्च करके फंसे

ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर निवासी प्रवेश कुमार दीक्षित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया  कि वह गूगल पर सैमसंग केयर का नंबर सर्च कर रहे थे। इस दौरान उनके पास एक नंबर से फोन आया और उसने उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपए ऑनलाइन जमा करने को कहा। ऑनलाइन पैसे जमा करने के लिए उक्त व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक सेंड किया। उन्होंने जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो उनके अकाउंट से 9555 रुपए की राशि कट गई। कुछ देर बाद उनके खाते से 4445 रुपए निकल गए। ऐसे करके उनके खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए गए । प्रवेश कुमार दीक्षित ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना तुरंत बैंक को देकर अपने खाते को बंद कराया।

Cyber fraud in Noida 1 लाख का लगाया चूना

पीडि़त ने साइबर ठग के मोबाइल नंबर पुलिस को देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की मदद लेकर साइबर ठग की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

बड़ी खबर.. महिलाओं को यूपी पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण का सीएम योगी ने किया ऐलान 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version